Homeबॉलीवुड न्यूज़Bollywood:रिचा चड्ढा पर भड़के अक्षय कुमार,बोले-''सेना के प्रति एहसान फरामोश नहीं होना...

Bollywood:रिचा चड्ढा पर भड़के अक्षय कुमार,बोले-”सेना के प्रति एहसान फरामोश नहीं होना चाहिए,वो हैं तो हम हैं”

Bollywood की बेबाक एक्ट्रेस ऋचा चड्ढा इन दिनों अपने एक ट्वीट के चलते सुर्खियों में हैं। अपने इस ट्वीट में उन्होंने गलवान घाटी संघर्ष को लेकर भारतीय सेना का मजाक उड़ाया है। भले ही ऋचा ने अपने इस ट्वीट को डिलीट कर दिया लेकिन इस पर हंगामा बढ़ता जा रहा है। अब बाॅलीवुड के खिलाड़ी कुमार यानि अक्षय कुमार ने उनके ट्वीट पर नाराजगी जाहिर की है।

अक्षय कुमार ऋचा चड्ढा के वायरल हुए ट्वीट का स्क्रीनशाॅट शेयर करते हुए लिखा-‘यह देखकर दुख हुआ। हमें कोई भी चीज हमारी भारतीय सेना के प्रति अकृतज्ञ (एहसान फरामोश) नहीं बना सकता। वो है तो आज हम हैं।’

Bollywood:रिचा चड्ढा पर भड़के अक्षय कुमार,बोले-''सेना के प्रति एहसान फरामोश नहीं होना चाहिए,वो हैं तो हम हैं''
Bollywood:रिचा चड्ढा पर भड़के अक्षय कुमार,बोले-”सेना के प्रति एहसान फरामोश नहीं होना चाहिए,वो हैं तो हम हैं”

बता दें कि उत्तरी सेना के कमांडर लेफ्टिनेंट जनरल उपेंद्र द्विवेदी ने एक ट्वीट किया था जिसपर ऋचा बीच में कूद पड़ीं। उपेंद्र द्विवेदी ने ट्वीट कर कहा था-‘हम अगर सरकार आदेश देती है तो हम PoK को वापस लेने के लिए पूरी तरह से तैयार हैं। हम सरकार की तरफ से आदेश का इंतजार कर रहे हैं।

हम जल्द ही इस ऑपरेशन को पूरा करेंगे। इससे पहले कि पाकिस्तान सीजफायर का उल्लंघन करे, इधर से जवाब अलग होगा, जिसके बारे में वो इमैजिन भी नहीं कर सकते।’ उनके इसी ट्वीट पर ऋचा चड्ढा ने रिएक्ट करते हुए लिख दिया था कि ‘गलवान हाय बोल रहे हैं।’ ऋचा का यह ट्वीट तुरंत वायरल हो गया और लोगों ने जमकर इस ट्वीट पर गुस्सा जाहिर किया।

ट्विटर पर लोगों ने ऋचा को खूब घेरा और उनपर भारतीय सेना का अपमान करने का आरोप लगाया। धीरे-धीरे फिल्म स्टार्स भी ऋचा के इस ट्वीट के खिलाफ ट्विटर पर उतर रहे हैं।

इतनी ही नहीं इस मामले में उनके खिलाफ दिल्ली पुलिस की साइबर सेल में शिकायत तक दर्ज हो चुकी है। बढ़ते हुए विवाद को देखकर ऋचा चड्ढा ने अपने इस ट्वीट के लिए माफी भी मांगी है। उन्होंने अपने पोस्ट में लिखा-‘मेरी मंशा कभी भी किसी को भी अपमानित करने की नहीं रही। मुझे मेरे कहे तीन शब्दों के कारण विवाद में घसीटा गया।

जाने-अनजाने मेरे द्वारा कहे गए शब्दों से अगर मेरे फौजी भाइयों की भावनाएं आहत हुई हों या ठेस पहुंची हो तो मैं माफी मांगती हूं। साथ ही मैं यह भी कहना चाहती हूं कि फौज में मेरा नानाजी भी रहे। मेरे मामाजी पैराट्रूपर थे। देशभक्ति मेरे खून में है। देश को बचाने के दौरान जब एक बेटा शहीद हो जाता है तो परिवार बुरी तरह प्रभावित होता है। अगर कोई फौजी घायल होता है तो भी कैसा प्रभाव पड़ता है, यह मैं अच्छी तरह जानती हूं। मेरे लिए भी यह एक भावनात्मक मुद्दा है।’

RELATED ARTICLES

1 COMMENT

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular