Bolero Neo limited edition मॉडर्न अवतार में देसी बोलेरो, महिंद्रा बोलेरो नियो लिमिटेड एडिशन भारत में लॉन्च, जानें कीमत और फीचर्स

Bolero Neo limited edition मॉडर्न अवतार में देसी बोलेरो, महिंद्रा बोलेरो नियो लिमिटेड एडिशन भारत में लॉन्च, जानें कीमत और फीचर्स, देश की प्रमुख एसयूवी निर्माता कंपनी Mahindra (महिंद्रा) ने भारतीय बाजार के लिए नया बोलेरो नियो लिमिटेड एडिशन लॉन्च किया। कंपनी ने इसनई पेशकश की कीमत 11.50 लाख रुपये (एक्स-शोरूम, भारत) रखी है।

WhatsApp Image 2023 02 25 at 2.36.04 AM
Bolero Neo limited edition मॉडर्न अवतार में देसी बोलेरो, महिंद्रा बोलेरो नियो लिमिटेड एडिशन भारत में लॉन्च, जानें कीमत और फीचर्स

नया लिमिटेड एडिशन बोलेरो नियो टॉप-स्पेक N10 वैरिएंट पर आधारित है और इसे स्टैंडर्ड वर्जन से अलग करने के लिए कॉस्मेटिक और फीचर अपडेट मिलते हैं। नया लिमिटेड एडिशन बोलेरो नियो N10 वैरिएंट की तुलना में लगभग 29,000 रुपये महंगा है और रेंज-टॉपिंग N10 (O) की तुलना में 78,000 रुपये सस्ता है।

Bolero Neo Limited Edition Look

नए महिंद्रा बोलेरो नियो लिमिटेड एडिशन रूफ स्की-रैक, नई फॉग लाइट, इंटीग्रेटेड एलईडी डीआरएल के साथ हेडलैंप और डीप सिल्वर कलर स्कीम में तैयार स्पेयर व्हील कवर जैसे विजुअल अपग्रेड्स के साथ आता है। केबिन को ड्यूल-टोन लैदर सीट के रूप में भी अपग्रेड किया गया है।

WhatsApp Image 2023 02 25 at 2.32.56 AM
Bolero Neo limited edition मॉडर्न अवतार में देसी बोलेरो, महिंद्रा बोलेरो नियो लिमिटेड एडिशन भारत में लॉन्च, जानें कीमत और फीचर्स
ड्राइवर की सीट के लिए ऊंचाई को एडजस्ट करने का फीचर और चालक और सामने वाले यात्री के लिए लंबर सपोर्ट भी है। सेंटर कंसोल में सिल्वर इंसर्ट्स हैं, जबकि पहली और दूसरी पंक्ति के यात्रियों के लिए आर्मरेस्ट जैसी सुविधा भी दी गई है।

Bolero Neo Limited Edition feature

फीचर की बात करें तो, बोलेरो नियो लिमिटेड एडिशन में 7-इंच का टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम मिलता है। हालांकि इस यूनिट में एपल कारप्ले और एंड्रॉयड ऑटो नहीं मिलता है। यह एक रिवर्स पार्किंग कैमरा, क्रूज कंट्रोल, महिंद्रा ब्लूसेंस कनेक्टिविटी एप और स्टीयरिंग माउंटेड ऑडियो कंट्रोल के साथ आता है। ड्राइवर की सीट के नीचे एक अंडर सीट स्टोरेज ट्रे भी है, जो एक बढ़िया  स्टोरेज स्पेस ऑप्शन है। यह सब-4-मीटर एसयूवी पीछे की ओर साइड-फेसिंग जंप सीटों के साथ 7-सीटर बनी हुई है।

WhatsApp Image 2023 02 25 at 2.36.29 AM
Bolero Neo limited edition मॉडर्न अवतार में देसी बोलेरो, महिंद्रा बोलेरो नियो लिमिटेड एडिशन भारत में लॉन्च, जानें कीमत और फीचर्स

Engine Power & Transmission

एसयूवी में कोई मैकेनिकल बदलाव नहीं किए गए हैं और मॉडल में वही 1.5-लीटर mHawk 100 डीजल इंजन मिलता है। यह इंजन 100 bhp का पावर और 260 Nm का पीक टॉर्क जेनरेट करता है।

mahindra bolero neo 84386234
Bolero Neo limited edition मॉडर्न अवतार में देसी बोलेरो, महिंद्रा बोलेरो नियो लिमिटेड एडिशन भारत में लॉन्च, जानें कीमत और फीचर्स
इस इंजन के साथ 5-स्पीड मैनुअल ट्रांसमिशन मिलना जारी है। लिमिटेड एडिशन में मैकेनिकल लॉकिंग डिफरेंशियल (MLD) नहीं दी गई है जो N10 (O) वैरिएंट में खास तौर पर मिलती है। इससे एसयूवी,उबड़-खाबड़ सड़कों से आसानी से सफर तय कर सकती है।

Mahindra Bolero Neo N10 Limited Edition Colours

महिंद्रा ने बोलेरो नियो लिमिटेड एडिशन को सिर्फ एक डायमंड व्हाइट (Diamond white) कलर के साथ पेश किया है।

WhatsApp Image 2023 02 25 at 2.37.02 AM
Bolero Neo limited edition मॉडर्न अवतार में देसी बोलेरो, महिंद्रा बोलेरो नियो लिमिटेड एडिशन भारत में लॉन्च, जानें कीमत और फीचर्स

Mahindra Bolero Neo Limited Edition का व्हीलबेस 2680mm और न्यूनतम ग्राउंड क्लीयरेंस 160mm है। महिंद्रा ने इस एसयूवी में 5 + 2 का सीटिंग अरेंजमेंट किया है। इसके आलावा बोलेरो नियो लिमिटेड एडिशन में 384 लीटर का बूट स्पेस मिलता है।

Bolero Neo Limited Edition Prices

घरेलू कार निर्माता महिंद्रा ने अपने स्पोर्ट्स यूटिलिटी व्हीकल (एसयूवी) बोलेरो का एक नया संस्करण पेश किया है, जिसे नियो लिमिटेड एडिशन नाम दिया गया है। इस नई गाड़ी की टॉप वेरिएंट ‘N10 (O)’ से 50,000 रुपये कम है। इसकी कीमत 11,49,900 रुपये (पूर्व- शोरूम, भारत) है।

यह भी पढ़े:-

Mahindra Scorpio N 2023 महिंद्रा स्कार्पिओ एन की बादशाही मारुति बलेनो को आमने सामने की टक्कर जानिए पूरी अपडेट

Maruti Ertiga: एर्टिगा ने ऑटो मार्केट में उड़ाया गर्दा महिंद्रा का राज पाठ उल्टा सिर्फ 4 लाख में एर्टिगा होंगी आपकी जानें खास अपडेट

Mahindra Thar New Variant आपके सामने पेश है महिंद्रा एक नए वेरिएंट के साथ जाने क्या होंगे इसके फीचर और कीमत

Thar VS Jimny महिंद्रा थार और मारुति सुजुकी जिम्नी ने मार्केट में बिखेरा जादू आमने सामने की कड़ी टक्कर,जानिए किसमें कितना दम

Mahindra महिंद्रा आने वाले समय में इलेक्ट्रिक कारों शानदार फीचर्स और गजब के माइलेज के साथ करेगी फोकस,

Bolero Neo limited edition मॉडर्न अवतार में देसी बोलेरो, महिंद्रा बोलेरो नियो लिमिटेड एडिशन भारत में लॉन्च, जानें कीमत और फीचर्स

 

Back to top button