Bolero Neo limited edition मॉडर्न अवतार में देसी बोलेरो, महिंद्रा बोलेरो नियो लिमिटेड एडिशन भारत में लॉन्च, जानें कीमत और फीचर्स
Bolero Neo limited edition मॉडर्न अवतार में देसी बोलेरो, महिंद्रा बोलेरो नियो लिमिटेड एडिशन भारत में लॉन्च, जानें कीमत और फीचर्स, देश की प्रमुख एसयूवी निर्माता कंपनी Mahindra (महिंद्रा) ने भारतीय बाजार के लिए नया बोलेरो नियो लिमिटेड एडिशन लॉन्च किया। कंपनी ने इसनई पेशकश की कीमत 11.50 लाख रुपये (एक्स-शोरूम, भारत) रखी है।
नया लिमिटेड एडिशन बोलेरो नियो टॉप-स्पेक N10 वैरिएंट पर आधारित है और इसे स्टैंडर्ड वर्जन से अलग करने के लिए कॉस्मेटिक और फीचर अपडेट मिलते हैं। नया लिमिटेड एडिशन बोलेरो नियो N10 वैरिएंट की तुलना में लगभग 29,000 रुपये महंगा है और रेंज-टॉपिंग N10 (O) की तुलना में 78,000 रुपये सस्ता है।
Bolero Neo Limited Edition Look
नए महिंद्रा बोलेरो नियो लिमिटेड एडिशन रूफ स्की-रैक, नई फॉग लाइट, इंटीग्रेटेड एलईडी डीआरएल के साथ हेडलैंप और डीप सिल्वर कलर स्कीम में तैयार स्पेयर व्हील कवर जैसे विजुअल अपग्रेड्स के साथ आता है। केबिन को ड्यूल-टोन लैदर सीट के रूप में भी अपग्रेड किया गया है।
Bolero Neo Limited Edition feature
फीचर की बात करें तो, बोलेरो नियो लिमिटेड एडिशन में 7-इंच का टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम मिलता है। हालांकि इस यूनिट में एपल कारप्ले और एंड्रॉयड ऑटो नहीं मिलता है। यह एक रिवर्स पार्किंग कैमरा, क्रूज कंट्रोल, महिंद्रा ब्लूसेंस कनेक्टिविटी एप और स्टीयरिंग माउंटेड ऑडियो कंट्रोल के साथ आता है। ड्राइवर की सीट के नीचे एक अंडर सीट स्टोरेज ट्रे भी है, जो एक बढ़िया स्टोरेज स्पेस ऑप्शन है। यह सब-4-मीटर एसयूवी पीछे की ओर साइड-फेसिंग जंप सीटों के साथ 7-सीटर बनी हुई है।
Engine Power & Transmission
Mahindra Bolero Neo N10 Limited Edition Colours
महिंद्रा ने बोलेरो नियो लिमिटेड एडिशन को सिर्फ एक डायमंड व्हाइट (Diamond white) कलर के साथ पेश किया है।
Mahindra Bolero Neo Limited Edition का व्हीलबेस 2680mm और न्यूनतम ग्राउंड क्लीयरेंस 160mm है। महिंद्रा ने इस एसयूवी में 5 + 2 का सीटिंग अरेंजमेंट किया है। इसके आलावा बोलेरो नियो लिमिटेड एडिशन में 384 लीटर का बूट स्पेस मिलता है।
Bolero Neo Limited Edition Prices
घरेलू कार निर्माता महिंद्रा ने अपने स्पोर्ट्स यूटिलिटी व्हीकल (एसयूवी) बोलेरो का एक नया संस्करण पेश किया है, जिसे नियो लिमिटेड एडिशन नाम दिया गया है। इस नई गाड़ी की टॉप वेरिएंट ‘N10 (O)’ से 50,000 रुपये कम है। इसकी कीमत 11,49,900 रुपये (पूर्व- शोरूम, भारत) है।
यह भी पढ़े:-
Bolero Neo limited edition मॉडर्न अवतार में देसी बोलेरो, महिंद्रा बोलेरो नियो लिमिटेड एडिशन भारत में लॉन्च, जानें कीमत और फीचर्स