Homeब्रेकिंग न्यूज़Bold Web Series: 'हेलो मिनी' का तीसरा सीजन देख भूल जाएंगे बाबा...

Bold Web Series: ‘हेलो मिनी’ का तीसरा सीजन देख भूल जाएंगे बाबा निराला का ‘आश्रम’, कहानी से ज्यादा बोल्ड सीन की हो रही चर्चा

MX Player Bold Web Series Hello Mini: ओटीटी प्लेटफॉर्म्स इन दिनों लोकप्रियता के मामले में बॉक्स ऑफिस को पीछे छोड़ चुके हैं. ओटीटी पर ऐसी-ऐसी सीरीज मौजूद है जिन्हें आप सिनेमा के बड़े पर्दे पर देखने की सोच भी नहीं सकते हैं.

ऐसी ही एक सीरीज है एमएक्स प्लेयर की ‘हेलो मिनी’. यूं तो बॉबी देओल की आने वाली सीरीज ‘आश्रम 3′ का ट्रेलर रिलीज होते ही हर कोई इस सीरीज का काफी बेसब्री से इंतजार कर रहा हैं. लेकिन आज हम आपके इससे भी ज्यादा बोल्ड सीरीज के बारे में बताने जा रहे हैं जिसे आप एमएक्स प्लेयर पर ही देख सकते हैं. 

16247176cc90b472e2f7961c0279e4ec

हालांकि ध्यान रखने वाली बात ये है कि इस सीरीज को आप अकेले में ही देखें तो बेहतर होगा. इस सीरीज का नाम ‘हेलो मिनी’ है. दरअसल, इस सीरीज में हद से ज्यादा बोल्ड और इंटीमेट सीन फिल्माए गए हैं. ऐसे में अगर आप इस सीरीज को किसी के साथ में देखते हैं तो जरा असहज हो सकते हैं.

IMDB ने दी शानदार रेटिंग

हेलो मिनी रिलीज के बाद से ही ट्रेंडिंग लिस्ट में शामिल हो गई है. यह सीरीज इन दिनों  तेजी से देखी जा रही है. इस वेब सीरीज को लेकर लोगों के काफी रिएक्शन आ रहे हैं. इसके साथ ही IMDB ने भी इस सीरीज को शानदार रेटिंग दी है. IMDB ने इस सीरीज को 10 में से 8.2 रेटिंग दी हैं.

रोमांटिक-थ्रिलर वेब सीरीज

बता दें कि हेलो मिनी एक रोमांटिक-थ्रिलर वेब सीरीज है. यह एक युवा लड़की मिनी की कहानी है. फारुक कबीर द्वारा निर्देशित यह वेब सीरीज नोवोनेल चक्रवर्ती और क्रोक्टेल्स द्वारा लिखे गए नॉवेल पर आधारित है. एक यंग लड़की रिवाना कोलकाता से मुंबई आती है और देखती है कि कोई उसका पीछा कर रहा है और उसे ब्लैकमेल कर रहा है. वह उसे “उसकी कीमत जानने” के लिए मजबूर कर रहा है. भले ही वह उसका पीछा कर रहा हो और उसे परेशान कर रहा है, लेकिन वह उस अजनबी की ओर आकर्षित होती है और जल्द ही उसे पता चलता है कि वह वास्तव में उसकी मदद कर रहा है

Also Read

Rashifal 15 July 2022: इन राशियों की बदलेगी किस्मत,मेष से लेकर मीन राशियों पर बरस सकती है भगवान शिव की कृपा,जाने अपने राशि का हाल

Splender bike : अपनी बाइक के माइलेज से है परेशान, अपनाएं ये आसान टिप्स और बेफिक्र करें लंबी दूरी का सफर

Sushant Drugs Case : रिया चक्रवर्ती की फिर बढ़ी मुश्किलें, NCB ने ड्राफ्ट चार्जशीट में एक्टेस और उनके भाई पर लगाए ये गंभीर आरोप …

ULLU HOT Web Series के पहले पार्ट ने बोल्ड सीन्स का तोड़ दिया था रिकॉर्ड, जल्द आ रहा दूसरा पार्ट

MX Player Free Web Series: इस सीरीज को देखते ही भूल जाओगे बाबा निराला की आश्रम, से भी ज्यादा बोल्ड सीन वाली सीरीज

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular