Bold Actress: इस स्टार की भतीजी ने पहली ही वेब सीरीज में तोड़ी सारी मर्यादा, दिए ऐसे-ऐसे इंटीमेट सीन्स; लोगों ने बंद कर लिए थे कमरे
Bold Actress – फिल्मों और टीवी सीरियल्स में पल्लवी जोशी ने ऐसी छाप छोड़ी है कि हर कोई उनका दीवाना हो गया है. पल्लवी जोशी राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार भी जीत चुकी हैं। पल्लवी जोशी की भतीजी ने अपनी पहली वेब सीरीज में ऐसे बेहतरीन सीन दिए कि वह टॉप ट्रेंड में शामिल आश्रम से ज्यादा सुर्खियों में रहीं। यह वेब सीरीज इस मायने में अनूठी है कि मुख्य भूमिका निभाने वाली अभिनेत्री ने जमकर बोल्ड सीन किए, जबकि पल्लवी जोशी की भतीजी हैं। अनुजा जोशी वेब सीरीज ‘हैलो मिनी’ में अनुजा जोशी के नाम से नजर आती हैं।
अनुजा जोशी की ‘हैलो मिनी’ वेब सीरीज इतनी बोल्ड थी कि इसके कई सीजन थे। अपनी लोकप्रियता के सबूत के तौर पर इसने बाबा निराला की ‘आश्रम’ वेब सीरीज को भी पीछे छोड़ दिया।
अनुजा ‘हैलो’ मिनी के अलावा वेब सीरीज ‘ब्रोकन बट ब्यूटिफाई’ में भी नजर आ चुकी हैं। पल्लवी जोशी के भाई अलंकार जोशी की सबसे बड़ी बेटी अनुजा जोशी हैं। न्यूयॉर्क की रहने वाली अलंकार बिजनेसमैन हैं।
अनुजा ने वेब सीरीज में आने से पहले अपने मॉडलिंग करियर की शुरुआत ग्लैमर की दुनिया से की थी। अनुजा अमेरिका में पली-बढ़ीं।
अनुजा जोशी ने कुछ दिनों पहले यूके में अभिनेता अंकुज राठी से शादी की थी। अनुजा ने सोशल मीडिया पर शादी की कुछ तस्वीरें भी शेयर की हैं जिसमें वह बेहद खूबसूरत लग रही हैं।
अनुजा सोशल मीडिया का खूब इस्तेमाल करती हैं और लगातार तस्वीरें पोस्ट करती हैं। एक्ट्रेस की इन तस्वीरों को फैन्स भी खूब पसंद कर रहे हैं.
महत्वपूर्ण खबरे
Sone ke Bhav : सोने के भाव में तगड़ी गिरावट, चेक करें एक तोले का रेट Sone ke Bhav
Top Web Series : MX Player की ये वेब सीरीज है गंदे सीन्स से भरपूर, देखने वालों का निकल जायेगा पानी