HomeTrendingBMW ने लॉन्च की नई धांसू बाइक, सिर्फ 3999 रुपए में हो...

BMW ने लॉन्च की नई धांसू बाइक, सिर्फ 3999 रुपए में हो जाएगी आपकी; जानिए कंपनी का शानदार ऑफर

BMW ने आज भारतीय बाजर में अपनी प्रीमियम और लग्जरी बाइक 2022 BMW G 310 RR को लॉन्च कर दिया है। BMW मोटर्राड ने भारत में इस बाइक को दो वैरिएंट में लॉन्च किया है। इसकी शुरुआती कीमत एक्स-शोरूम कीमत 2.85 लाख रुपए से शुरू है। वहीं, इसके स्टाइल स्पोर्ट वैरिएंट की एक्स-शोरूम कीमत 2.99 लाख रुपए है। लॉन्चिंग के साथ कंपनी ने इसकी प्री-बुकिंग भी शुरू कर दी है।

यानी ये आपके बजट में भले ही नहीं हो, लेकिन बजट से बाहर नहीं है। इन दिनों भारतीय बाजार में अच्छी स्पोर्ट्स बाइक की कीमत 2 लाख से ज्यादा है। ऐसे में BMW की ये बाइक आपके लिए एक ऑप्शन बन सकती है। इस बाइक को शानदार लुक के साथ जबरदस्त राइडिंग एक्सपीरियंस मिलेगा। ये बाइक की दमदार फीचर्स से लैस है। चलिए आपको दिखता हैं कि इस बाइक में क्या खास मिलेगा।

BMW G 310 RR के स्पेसिफिकेशंर और फीचर्स

>> नई बाइक BMW G 310 RR में 313cc सिंगल-सिलेंडर, लिक्विड-कूल्ड इंजन दिया है, जो 33.5bhp का पावर और 28Nm का पीक टॉर्क जेनरेट करता है। बाइक के इंजन को 6-स्पीड ट्रांसमिशन गियरबॉक्स से जोड़ा गया है। बाइक में आपको चार राइडिंग मोड मिलते हैं। ट्रैक और स्पोर्ट मोड में बाइक की टॉप-स्पीड 160Km/h है। वहीं, रेन और अर्बन मोड में इसकी टॉप-स्पीड 125Km/h है। इसका कर्व वेट 174 किग्रा है।

>> BMW G 310 RR की सीट की लंबाई 811mm है। इसका इनर लेग कर्व 1830mm का है। बाइक में 11 लीटर का यूजेबल फ्यूल टैंक मिलता है। वहीं, रिजर्व के लिए करीब 1 लीटर पेट्रोल दिया है। इसके व्हील एल्युमिनियम के हैं। बाइक का फ्रंट टायर 110/70 R 17 और बैक टायर 150/60 R 17 का है। इसके रियर में प्री-लोड एडजेस्टेबल सस्पेंशन दिए हैं। सेफ्टी के लिए इसमें ABS के साथ सिंगल डिस्क फ्रंट ब्रेक मिलता है।

>> अन्य फीचर्स की बात करें तो इसमें एंटी होपिंग क्लच, चेन ड्राव, रिवोल्यूशन काउंटर, LED फ्लैश टर्न इंडीकेटर, LED टेल लाइट, LED हेडलाइट, 5-इंच TFT इन्फो फ्लैट स्क्रीन मिलती है। इस स्क्रीन में आपको कई मोड मिलेंगे। जिन्हें राइडर अपनी सहूलियत के हिसाब से चेंज भी कर पाएगा। स्क्रीन पर राइडिंग किलोमीटर, राइडिंग मोड, मैक्सिमम स्पीड, डिक्लेरेशन, टेम्परेचर समेत कई जानकारियां मिलेंगी।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular