BMW Motorrad New Bikes शानदार लुक और फीचर्स के साथ बीएमडबल्यू ने अपनी न्यू बाइक को लॉन्च कर दी है, आए जानते इसके फीचर्स के बारे मे, बीएमडब्ल्यू ने इंडियन मार्केट में अपनी खास मोटरसाइकिल को लॉन्च कर दिया है। ये है लिमिटेड एडिशन आर नाइन टी 100 ईयर एडिशन।
यह भी पढ़े:- Yamaha RX100 Bike 2023 ऑटो मार्केट में लगाने आग यामाहा आरएक्स 100 आयी फिर एक बार रापचिक फीचर्स दमदार माइलेज
कंपनी इसे 100 साल सेलिब्रेट करने को लेकर लॉन्च कर रही है। इस मोटरसाइकिल की देश में मौजूद डीलरशिप्स पर बुकिंग भी शुरू कर दी गई है। खास बात ये है कि कंपनी इस मोटरसाइकिल की केवल 1923 यूनिट्स ही बेचे जायगे। मोटरसाइकिल को स्पेशल लुक के लिए क्रोम के साथ पेंट की थीम दी गई है।
लिमिटेड एडिशन आर नाइन टी की कीमत भी काफी ज्यादा है। कंपनी ने इस बाइक की एक्स शोरूम कीमत करीब 24 लाख रुपये रखी है। मोटरसाइकिल के फ्यूल टैंक पर ब्लैक, वाइट और क्रोम का कॉम्बिनेशन है। साथ ही नी पैड और 100 ईयर की बैजिंग भी दी गई है। मोटरसाइकिल के टेल साइड में भी क्रोम फिनिश देखने को मिलता है। साथ ही राइडर की सीट को भी डुअल टोन दिया गया है।
BMW New Bikes look
मोटरसाइकिल के फ्यूल टैंक पर ब्लैक, वाइट और क्रोम का कॉम्बिनेशन है। साथ ही नी पैड और 100 ईयर की बैजिंग भी मिल रही है। मोटरसाइकिल के टेल साइड में भी क्रोम फिनिश देखने को मिल रहा है। साथ ही राइडर की सीट को भी डुअल टोन दि जा रही है।
power will blow your senses
मोटरसाइकिल में ऑयल कूल्ड बॉक्सर ट्विन इंजन दि जा रही है। ये 107 बीएचपी की पावर और 116 एनएम का टॉर्क जनरेट करने में कैपेबल है। मोटरसाइकिल की टॉप स्पीड 200 किमी. प्रति घंटे की है। इसमें 18 लीटर का फ्यूल टैंक के साथ मिल रहा है।
मोटरसाइकिल का वेट अपर साइड में है और ये 221 किलो की है। बाइक में अपसाइड डाउन फ्रंट फॉर्क, रियर मोनो शॉक, ट्विन फ्रंट डिस्क और सिंगल रियर रोटर के साथ ही फुल एलईडी लाइटिंग, यूएसबी चार्जर, एडॉप्टिव हैडलाइट, हीटेड ग्रिप्स और क्रूज कंट्रोल जैसे फीचर्स भी हैं।
BMW New Bikes price
बीएमडब्लयू आर9 100 ईयर्स की भारत में एक्स शोरुम कीमत 24 लाख रुपये रखी गई ह। जबकि दूसरी बाइक आर18 100 ईयर्स की एक्स शोरुम कीमत 25.90 लाख रुपये होगी। दोनों ही बाइक्स को लिमिटेड एडिशन बाइक्स के तौर पर पेश किया गया है। ऐसे में भारत में भी इसकी कुछ यूनिट्स की डिलीवरी दी जा रही है।
How is R18 100 Years
बीएमडब्ल्यू ने इस मौके पर आर18 100 ईयर्स को भी पेश किया है। इसमें 1802 सीसी का इंजन दिया गया है जिससे बाइक को 67 किलोवॉट की पावर और 158 न्यूटन मीटर का टॉर्क मिलता है। इससे बाइक को 180 किलोमीटर प्रतिघंटे की स्पीड से ज्यादा तेज चलाया जा सकता है। पैकेज के तौर पर इसमें ब्लैंक कलर में पेंट किए गए व्हील कवर मिलती है जिसके साथ क्रोम फिनिशिंग इसकी लुक के साथ बढ़ा कर दे रही है।
यह भी पढ़े:- Yamaha Bikes 2023 यामाहा ने लांच की भारत में दमदार बाइक जबरदस्त फीचर्स के साथ हुई एंट्री
2023 BMW S 1000 RR know its features
बता दें ये बीएमडब्ल्यू भारतीय बाजार में 2023 BMW S 1000 RR के यूरोपियन वर्जन की तरह बिक्री करेगी। बात करे इसके फीचर्स की तो अब इसके मौजूदा ट्रैक्शन कंट्रोल के अलावा इसमें एक स्लाइड कंट्रोल सिस्टम भी मिलेगा।
उसी तरह BMW की इस नई सुपरबाइक में एक ब्रेक स्लाइड कंट्रोल फंक्शन भी जोड़ा गया है, जो की ब्रेक लगाने पर पीछे के पहिये को आगे की और सरकाने के लिए जोड़ा गया है।
यह भी पढ़े:- HYUNDAI CRETA 2023 धांसू फीचर के साथ शानदार लुक में पेश है आपकी पसंदिता HYUNDAI जानिए इसकी खासियत
BMW Motorrad New Bikes 2023 शानदार लुक और फीचर्स के साथ बीएमडबल्यू ने अपनी न्यू बाइक को लॉन्च कर दी है, आए जानते इसके फीचर्स के बारे मे