BMW ELECTRIC SCOOTER :
अब आ रही है बीएमडब्लू इलेक्ट्रिक स्कूटर। जल्दी ही ये स्कूटर लॉन्च होने वाली है। BMW मोटोररड भारत में लॉन्च करने जा रहा है अपना शानदार इलेक्ट्रिक स्कूटर BMW CE 04 Electric Scooter. और कहा गया है की इस स्कूटर के आते ही मार्केट में धूम मचने वाली है। विदेश में ये स्कूटी बहुत पहले ही आ चुकी थी वह ये लोगो की पसंद बन गयी है। यह बहुत अच्छा माइलेज ,रेंज और फीचर भी देता है। यह सबकी लोकप्रिय स्कूटर बनने है।
कब लॉन्च होंगी
यह BMW Motorrad ने अपने नए इलेक्ट्रिक स्कूटर CE 04 का टीजर जारी किया है। यह मॉडल अमेरिका समेत चुनिंदा ग्लोबल मार्केट्स में पहले से ही बेचा जा रहा है। अमेरिका में इसकी लोकप्रियता काफी अच्छे स्तर पर पहुंच चुकी है, अमेरिका सीई 04 इलेक्ट्रिक स्कूटर को पहली बार 2020 में कॉन्सेप्ट अवतार में प्रदर्शित किया गया था। इसके बाद जुलाई 2021 में इसे प्रोडक्शन-रेडी वर्जन में पेश किया गया था।
इसकी रेंज और टॉप स्पीड
इसकी रेंज काफी मानी गयी है क्युकी इसमें BMW CE 04 में फ्लोरबोर्ड के अंदर लिथियम-आयन बैटरी पैक होगा।और यह 2.3kW चार्जर से इसे चार्ज होने में 4 घंटे 20 मिनट का समय लगेगा। वहीं, 6.9kWh के फास्ट चार्जर से बाइक को 1 घंटे 40 मिनट में चार्ज किया जा सकता है। कंपनी का कहना है कि यह बाइक एक बार फुल चार्ज होने पर 130 किलोमीटर की दूरी तय कर सकती है।
इसके स्पीड की बात की जाये तो यह BMW CE 04 इलेक्ट्रिक स्कूटर में बैटरी और पिछले पहियों के बीच एक शक्तिशाली मोटर है जो इसे बहुत तेज और कुशल बनाता है। यह 120 किमी प्रति घंटे की टॉप स्पीड तक पहुंच सकता है।
इसके फीचर और ब्रैकिंग और सस्पेंशन का सिस्टम
इसके फीचर बहुत ही शानदार दिए गए है। नए बीएमडब्ल्यू इलेक्ट्रिक स्कूटर में स्मार्टफोन कनेक्टिविटी, इंटीग्रेटेड मैप्स और राइड मोड रीडआउट के साथ 10.25 इंच का एचडी टीएफटी डिस्प्ले होगा। इसमें नेविगेशन और राइडिंग ड्यूटी के बीच एक स्प्लिट फंक्शन भी होगा। नए बीएमडब्ल्यू इलेक्ट्रिक स्कूटर में 15 इंच के पहिए होंगे। इसमें फ्रंट और रियर एक्सल पर क्रमशः 120-सेक्शन और 160-सेक्शन के टायर मिलेंगे।
इस स्कूटर के फ्रंट में टेलिस्कोपिक फोर्क्स और सस्पेंशन के लिए बैक में प्रीलोड एडजस्टेबल मोनोशॉक दिया गया है। यह पीछे की ओर जुड़वां 265 मिमी डिस्क ब्रेक का उपयोग करता है और आगे की तरफ सिंगल डिस्क ब्रेक से ब्रेकिंग पावर लेता है। ABS (एंटी-लॉक ब्रेकिंग सिस्टम) मानक है।
इस स्कूटर की कीमत
BMW CE 04 इलेक्ट्रिक स्कूटर एक नया इलेक्ट्रिक स्कूटर है जो वर्तमान में अमेरिकी बाजार में $11,795 (लगभग 9.71 लाख रुपये) में बेचा जा रहा है। इस कीमत का खुलासा तब तक नहीं किया जाएगा जब तक कि इसे भारतीय बाजार में पेश नहीं किया जाता है।
GOLD RATE : 22 और 24 कैरेट वाले सोने का ताजा भाव जाने हद से ज्यादा हुआ सस्ता !
HDFC BANK : HDFC बैंक में मिलेगा फायदा बैंक ने बढ़ा दी अपनी ब्याज दर जानिए कितनी होंगी
LPG Cylinder Updated : LPG गैस सिलेंडर हुए बहुत सस्ता जानिए क्या हैं इसकी कीमतें ?
POWER Full Electric Scooter :- नए अवतार में 126 की रेंज वाली स्कूटर !
25 PAISE : अब कमाए 25 पैसे से लाखो रूपये जिस पर हो गैंडे का चित्र
BMW ELECTRIC SCOOTER