BLACKHEADS SOLUTION :
ठण्ड के दिनों में कई समस्या आती है इसी में एक समस्या ब्लैकहेड्स भी होती है। ब्लैकहेड्स से हमारा चेहरा फटा सा दीखता है जो की अच्छा नहीं लगता है। इतना ही नहीं यह हमारे चेहरे की स्किन को ख़राब करता है। मौसम के चलते यह हमारी स्किन रूखी होने लगती है। और नुक्सान भी पहुँचता है।
किस वजह से होते है ब्लैकहेड्स
ब्लैकहेड्स हमारे चेहरे पर कई कारण से होते हैं ,यह हमारे चेहरे की स्किन के लिए अच्छा नहीं होता है। साथ ही चेहरे की खूबसूरती को बिगड़ता है। नॉर्मली ब्लैकहेड्स की समस्या हाइजीन की कमी से होता है , इसके साथ धूल मिट्टी ,स्ट्रेस ,नींद का पूरा न होना या पोषण की कमी से भी होता है। आइये हम आपको ब्लैकहेड्स हटाने का तरीका बताते है।
कैसे हटाए ब्लैकहेड्स की समस्या
यदि आप घर बैठे ब्लैकहेड्स से छुटकारा पाना चाहते है तो आप ये जानकारी पूरी देखिये
- सबसे पहले आप शहद ,ग्रीन टी ,बैकिंग सोडा ,निम्बू का रस और कच्चे आलू से ब्लैकहेड्स को दूर कर सकते है।
- आलू के लंबे स्लाइड कीजिये और ब्लैकहेड्स वाली जगह पर हलके हाथो से मसाज करे। इससे हॉकी स्किन भी ग्लो करेगी।
- आप ओट्स और गुलाब जल का पेस्ट बना कर भी ब्लैकहेड्स पर लगा दे। फिर सूखने के बाद साफ पानी इसे धो ले।
- निम्बू से भी ब्लैकहेड्स दूर होते है दिन में 2 बार निम्बू के रस को ब्लैकहेड्स वाली जगह पर लगाए।
- बेकिंग सोडा में थोड़ा पानी मिला कर ब्लैकहेड्स पर स्क्रब करे इससे भी ब्लैकहेड्स दूर होता है।
Anger Control Tips for Hindi : कैसे करें अपने पति को अपने वश में जिससे नहीं आएगा उन्होंने गुस्सा !
TODAY CURRENT AFFAIRS : मोदी जी ने डॉ बी आर अम्बेडकर जी को उनके महापरिनिर्वाण दिवस पर दी श्रद्धांजलि
Hormones changes update : हार्मोनल चेंज को नियंत्रित करता हैं और ब्लड शुगर से भी रक्षा करता हैं |
BLACKHEADS SOLUTION