International News

अनाज की जगह बीज उत्पादन मे होंगी बम्पर कमाई , सरकार देंगी मौका

सभी किसान भाइयो को यह सुनकर बहुत खुसी होंगी की अब उन्हे अनाज की जगह, बीज उत्पादन से बम्पर लाखो की कमाई होंगी , इसके लिए आपको सरकार मौका दे रही है ।

अनाज की जगह बीज उत्पादन मे होंगी बम्पर कमाई , सरकार देंगी मौका
Image Source- www.zeenews.com

किसान अगर फसल को अनाज के तरह न उगाकर वह बीज के रूप मे तैयार करे तो इसमे आमदानी कई गुना तक बढ़ जाएंगी , आज हम देख रहे है की लगातार क्रषी मे पैदावार हमारे भारत मे एक नया कीर्तिमान रच रहा है देखा जाए तो हर साल कुछ नया रेकॉर्ड बंता दिखाई देता है । सरकार ने किसानो की आमदानी बढ़ाने के उद्देश्य से आत्मनिर्भर क्रषी नाम से अभियान भी चलाया है ।

अगर आप क्रषी कार रहे हो और आपको आत्मनिर्भर बनना है तो इसमे सबसे अहम रोल बीज का होता है , अगर आप जिस तरह का बीओज लेते हो आपको उस तरह की फसल होंगी , अगर आप बेहतरीन बीज लेते हो तो आपकी फसल और भी शानदार होंगी इसमे बीमारिया भी नही होंगी , किसी बीमारियो का सामना भी नही करना पड़ेंगा ।

आपको हर साल नए नए तरह के बीज लाना पड़ता है , और ऐसे मे अगर आपका बीज खराब निकाल जाता है या किसी तरह किबीमारिया लग जाए तो ऐसे मे आपके आधी कमाई बीज खरीदने मे ही चली जाएंगी , हर साल बीज के बढ़ती कीमतों के कारण किसान को बहुत अधिक नुकसान झेलना पड़ता है ,कभी अगर बीज अच्छा नही आए तो पूरा समय और पैसे की बरबादी हो जाती है ।

इस लिए हमने आपको कमाई की कुछ ऐसे जानकारी बताई है जिससे अप लाखो रु तक की कमाई कार सकते है , अगर आप किसी फसल को अनाज की तरह न उगाकर आप उसे बीज की तरह उगाये और उसे बेच दे आपकी निश्चित ही कमाई दुगुनू हो जाएंगी ।

बीज उत्पादन के लिए लगातार केंद्र और राज्य सरकार नयी नयी स्कीम निकाल रही है ,सरकार किसान भाइयो की मदद कार रही है , किसानो को बीज उत्पादन के साथ साथ समय समय पर वैज्ञानिको के द्वारा सलाह भी दी जाती है , और इतना ही नही सरकार बीज खरीदनेमे मदद भी करवाती है , सरकार और क्रषी विश्वविध्यालय द्वारा समय समय पर गाओ स्तर पर ग्रुप बनाकर यह अभियान भी चलती है ।

इस बीज उत्पादन अभियान के बारे मे और जाने ?

  • इस अभियान मे तो सिर्फ पटना, नालंदा, आरा, बक्सर, कैमूर, रोहतास, गया, औरंगाबाद, नवादा, अरवल, आदि जिले मे आप यह आवेदन कार सकते है
  • बीज उत्पादन के आवेदन करने वाले किसान के बाद 1 एकड़ जमीन का होना जरूरी है , जमीन बटाई या पट्टे पर भी हो सकती है ।
  • बीज उत्पादन किसानो को बीज उत्पादन के लिए क्षेत्रिय प्रबन्धक और केंद्र प्रभारी आधार पर बीज मुहैया करवाती है ।
  • बीजल उत्पादन वाले किसान को बिहार स्टेट सीड व आर्गेनिक सर्टिफिकेट एजन्सि से निबंधन शुल्क 50 रु प्रमाण शुल्क 100 रु तक देने होते है ।
  • फसल के न्यूनतम समर्थन मूल्य पर 20 फीसदी राशि जोड़कर बीज का क्रय मुली तय किया जाएंगा ।
  • जो किसान अगर बीज उत्पादन अधिक मात्रा मे करेंगे उनहेसरकर द्वारा राष्ट्रीय खदद्य सुरक्षा मिशन और राष्ट्रीय क्रशि विकास योजना के अंतर्गत किसङ्को को प्रोत्साहन करेंगे ।

कैसे करे रजिस्ट्रेशन ?

बीज उतपनक का लाभ लेने के लिए किसान बिहार राजी बीज निगम की वैबसाइट brbn.bihar.gov.in पर आपको सबसे पहले रजिस्ट्राशन करना होंगा । रजिस्ट्राशन के लिए किसान का नाम , पता , गाव , तहसील का नाम , जिले का नाम , बैंक खाता नंबर , आधार खाता नंबर आदि जानकारी आपको उस पोर्टल पर करनी है ।

अगर आपको हमारी इस पोस्ट मे कुछ समझ नही आया हो तो आप हमे नीचे COMMENT कॉमेंट करके भी पूछ सकते हो ।

हम आपकी किसान या खेती की किसी भी समस्या का समाधान लेकर आते है और आते ही रहेंगे ।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button