Bihar News: 35 साल की महिला ने 15 साल के प्रेमी को बुलाया घर, दोनों का मिलन देख पति ने उठाया ये कदम
Bihar News बिहार के जमुई जिले से एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है। यहां एक 35 साल की महिला ने अपने 15 साल के प्रेमी को जहानाबाद से जमुई बुला लिया। पहले तो वो पति को गुमराह करती रही लेकिन रात बीताने के बाद सुबह जो कुछ हुआ…
Bihar News: संवाद सहयोगी, जमुई: प्रेम-प्रसंग का एक हैरान कर देने वाला मामला सोमवार को बिहार के जमुई जिले से सामने आया है। यहां 35 वर्षीय विवाहित महिला के प्यार में 15 वर्षीय नाबालिग प्रेमी जहानाबाद से जमुई यानी प्रेमिका का घर पहुंच गया। दरअसल मामला जमुई के एक गांव का है। यहां दो बच्चे की मां 35 वर्षीय महिला का दिल जहानाबाद के एक 15 वर्षीय नाबालिग लड़के पर आ गया। फिर महिला ने नाबालिग को जमुई बुला लिया और लड़का रविवार की शाम प्रेमिका के घर पहुंच गया। जब महिला के पति ने लड़के के बारे में पूछा तो उसने अपने नैहर का रिश्तेदार बता दिया, लेकिन परिवार वालों को यह बातें हजम नहीं हो रही थी।
नाबालिग प्रेमी मैट्रिक का छात्र बताया जा रहा है, जो जहानाबाद के एक गांव का रहने वाला है और जहानाबाद में रहकर पढ़ाई करता है। महिला की दोस्ती फेसबुक के माध्यम से ही हुई थी। फिर मोबाइल नंबर भी आदान-प्रदान हो गया और दोनों के बीच बातें होने लगी। नाबालिग ने बताया कि प्रेमिका दो बच्चे की मां है, इसका पता उसे नहीं था। वह सुबह सात बजे जहानाबाद के लिए रवाना होने वाला था। इसी दौरान मामले की जानकारी प्रेमिका के परिवारवालों को हो गई। घटना के बाद महिला को रखने के लिए पति ने इनकार कर दिया।
महत्वपूर्ण खबरे
Petrol, Diesel Price: कच्चा तेल गिरा, यहां पेट्रोल-डीजल के ताजा रेट हो गए जारी; चेक कर लें
Aaj ka Rashifal: कैसा आपका दिन, क्या है मेष वृष कर्क कन्या कुंभ मीन का हाल
Web Series : Mx प्लेयर पर देखे बिलकुल फ्री इस बोल्ड सीन वेब सीरीज ने पछाड़ा सारी वेब सीरीज
Bold Web Series: इस वेब सीरीज के बोल्ड देख निकलेगा आप का पानी
Top Web Series : MX Player की ये वेब सीरीज है गंदे सीन्स से भरपूर, देखने वालों का निकल जायेगा पानी