Homeमध्यप्रदेश मंडी भावBigg Boss-16:खुल गया बड़ा राज, इस साल यह फेवरेट बहू बनेगी बिग...

Bigg Boss-16:खुल गया बड़ा राज, इस साल यह फेवरेट बहू बनेगी बिग बॉस 16 की विनर

Bigg Boss-16 : बिग बॉस 16 में कई तरह के बदलाव आजकल देखने को मिल रहे हैं. इसी बीच एक बड़ी खबर आ रही है कि इस बार नॉमिनेट होने वाली टीवी जगत की फेमस बहू है. आपको बता दें कि नॉमिनेशन के लिस्ट में टीना दत्ता और कई कंटेस्टेंट शामिल है लेकिन इसमें सबसे कम वोट निमृत कौर अहलूवालिया को मिला है.

सूत्रों की माने तो टीवी जगत की छोटी सरदारनी यानी निमृत कौर अहलूवालिया इस साल अब बिग बॉस से बाहर होने वाले हैं वहीं दूसरी तरफ प्रियंका चौधरी चाहर के फैंस ने उन्हें इतनी ज्यादा वोट दिए हैं कि उन्होंने एक रिकॉर्ड बना लिया है.

Bigg Boss-16 मे प्रियंका चौधरी चाहर ने बनाया रिकॉर्ड

images 2023 01 13T135748.283

रुबीना दिलैक ने कहा कि अगर किसी भी तरह की गड़बड़ी नहीं हुई तो इस साल प्रियंका चौधरी चाहर बिग बॉस 16 की विनर बनेगी.दूसरी तरफ देखा जा रहा है कि एक तरफ जहां सलमान खान प्रियंका चौधरी चाहर को फटकार लगाते हैं वहीं दूसरी तरफ यह बात भी कहते हुए नजर आ रहे हैं कि तुम एक हीरोइन मटेरियल हो.

Bigg Boss-16:खुल गया बड़ा राज, इस साल यह फेवरेट बहू बनेगी बिग बॉस 16 की विनर

 

Bigg Boss-16:खुल गया बड़ा राज, इस साल यह फेवरेट बहू बनेगी बिग बॉस 16 की विनर

फराह खान ने प्रियंका चौधरी शहर की तारीफ करते हुए कहा कि तुम टीवी जगत की दीपिका पदुकोण हो. प्रियंका चौधरी 4 की फैन फॉलोइंग लिस्ट काफी लंबी है और उनके फैंस हमेशा उनके सपोर्ट में ट्वीट कर रहे हैं साथ ही साथ वोटिंग लिस्ट भी उनकी काफी लंबी हो चुकी है.

दूसरी तरफ निमृत कौर अहलूवालिया के पिता के द्वारा जब प्रियंका चौधरी चेहरे पर आरोप लगाया गया उसके बाद से निमृत को राहुल वालिया को लेकर प्रियंका चौधरी चाहर के फैंस काफी ज्यादा गुस्से में है और काफी फटकार लगा रहे हैं.

Also Read:Automobile News:भारत की पहली और सबसे सस्ती 110CC की ABS बाइक लॉन्च,जाने इसकी कीमत और फीचर्स

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular