Homeबिजनेसशराब के दामों में बड़ी गिरावट CM शिवराज सिंह ने दिया बड़ा...

शराब के दामों में बड़ी गिरावट CM शिवराज सिंह ने दिया बड़ा एलान, शराबियो की तो हो गयी बल्ले-बल्ले

shrab ke dam :- शराब के दामों में बड़ी गिरावट CM शिवराज सिंह ने दिया बड़ा एलान, शराबियो की तो हो गयी बल्ले-बल्ले जी हाँ, राज्य सरकार ने अब शराब की कर गिरावट आखिर जाने ऐसा भी क्या हुआ। मध्यप्रदेश की सरकार ने आने वाले समय के प्रॉफिट को देखते हुए शराब की कीमत कम कर दी है। दरअसल मप्र में ढाई करोड़ पेटी देशी शराब बेचीं जाती है। देशी शराब को बेचने का काम मप्र 11 डिस्टलरियों के पास है। इन 11 डिस्टलरियों (Distilleries) की मोनोपॉली (Monopoly) होने के कारण प्रदेश में मंहगी दरों पर शराब बेची जा रही थी। जिस कारण सरकार को कोई खासा फायदा नहीं हो रहा था। अब सरकार ने 8 डिस्टलरियों को बाहर कर दिया है और अब 3 डिस्टलरि ही शराब को बेचने का काम करेगी जिससे 95% देशी शराब का उत्पादन करेंगे। और साथ ही सरकार मो भी इसका काफी मुनाफा होगा।

शराब के दामों में बड़ी गिरावट CM शिवराज सिंह ने दिया बड़ा एलान, शराबियो की तो हो गयी बल्ले-बल्ले 

liquor 1
शराब के दामों में बड़ी गिरावट CM शिवराज सिंह ने दिया बड़ा एलान, शराबियो की तो हो गयी बल्ले-बल्ले

इस कारण सरकार और उपभोक्ताओं को साधा फायदा मिलेगा। जिसमे से सरकर को भी कुछ फायदा मिल सके नए टेंडर के बाद कीमतें 120 प्रति पेटी कम हुई हैं। सरकार का खरीदी रेट घटने और ठेकेदारों का रेट फिक्स होने के चलते मार्जिन वाले 350 करोड़ रुपए शासन के खाते में जाएंगे। जिससे सरकार का काफी मुनाफा होगा। 2022-2023 के नई नियमो में बदलाव होगा और साथ ही ये देशी शराब अब विदेशो में भी बेचने की अनुमति दी जाएगी।

शराब के दामों में बड़ी गिरावट CM शिवराज सिंह ने दिया बड़ा एलान, शराबियो की तो हो गयी बल्ले-बल्ले

images 2023 04 08T170037.943
शराब के दामों में बड़ी गिरावट CM शिवराज सिंह ने दिया बड़ा एलान, शराबियो की तो हो गयी बल्ले-बल्ले

प्रदेशो के मोनोपॉली चलते ही शराब इतनी महंगी पेटी करा दी थी। इसमें शराब की कीमत 11 डिस्टलरी सिंडिकेट तय की जाती थी। जिसमे पेटी के चलते देसी शराब प्लेन 472 और मसाला 555 रुपए पर चली गयी थी। बाकि की  तीन ग्रुप ने 377, 390 और 402 रुपए तक प्रति पेटी दाम भरे है।  जिसके चलते कुछ जिलों में ये मिल चुकी है। इसमें जिनको बहार किया गया है। उनका नाम इसके चलते सोम डिस्टलरी, अग्रवाल डिस्टलरी, एलकोब्रो ग्वालियर, ओएसिस डिस्टलरी, विंध्याचल डिस्टलरी, डीसीआर डिस्टलरी, ग्वालियर डिस्टलरी और गुलशन पोल्योल्स लगभग बाहर हो गई है।

शराबियो की तो हो गयी बल्ले-बल्ले, CM शिवराज ने शराब की कीमत में की भारी गिरावट (CM Shivraj drastically reduced the price of liquor)

aaoGUdnNyO
शराब के दामों में बड़ी गिरावट CM शिवराज सिंह ने दिया बड़ा एलान, शराबियो की तो हो गयी बल्ले-बल्ले

आपको बता दे की शराब से ही भरता है सरकार का खजाना (The treasury of the government is filled with alcohol only)

शराब को लेकर भले ही मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान और पूर्व मुख्यमंत्री उमा भारती के बिच ताना साही चल रही है।लेकिन बात तो है की शराब की वजह से ही मप्र की आर्थिक स्थिति में सुधार आया है। ये बात इसलिए कहि जा रही है, क्योंकि इस बार सरकार को शराब से अच्छी खासी आमदनी हो रही है। शराब के कारन ही मध्यप्रदेश का सरकारी खजाना भरा हुआ है। वही सरकार ने नई आबकारी नीति 2022-23 ने कई बदलाव किये गए है।

यह भी जाने :-

मध्यप्रदेश मंडीभाव : मध्य प्रदेश की प्रमुख मंडियों के आज के मंडी भाव

New Sonalika Electric Tractor किसानो के लिए नया तौफा अब है इलेक्ट्रिक ट्रैक्टर का जमाना, नहीं डीजल की जरूरत जाने क्या है कीमत 

WHEAT UPDATE 2023 इस वर्ष 2023 में गेहू की खूब आवक ,गेहू की कीमत में कमी देखने को मिल सकती है

FASAL BIMA YOJNA पीएम मोदी ने फसल बीमा योजना पर किसान को मिली राहत, लिस्ट हुई जारी इन जिलों को मिलेंगा लाभ

शराब के दामों में बड़ी गिरावट CM शिवराज सिंह ने दिया बड़ा एलान, शराबियो की तो हो गयी बल्ले-बल्ले 

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular