Big-Breking :अर्धसैनिक बलों के लिए एक बहुत बड़ी खबर सामने आ रही है. आपको बता दें कि अर्धसैनिक बलों को अब पुरानी पेंशन योजना का लाभ मिलेगा. दिल्ली हाईकोर्ट ने एक बड़ा फैसला सुनाया है जिसमें कहा गया है कि चाहे कोई कभी भी अर्थ सैनिक बलों में भर्ती हुआ है उसको पुरानी पेंशन योजना का लाभ दिया जाएगा.
दिल्ली हाई कोर्ट के फैसले के बाद केंद्रीय कर्मचारी और अर्धसैनिक बलों में राहत दिख रहा है वहीं दूसरी तरफ से अर्धसैनिक बलों को दिल्ली हाईकोर्ट ने सशस्त्र बल माना है और यह भी कहा है कि केंद्रीय कर्मचारी अर्धसैनिक बल भी सशस्त्र बलों के जितना ही काम करते हैं.
Big-Breking : सभी अर्धसैनिक बलों को मिलेगा पुरानी पेंशन योजना का लाभ
दिल्ली हाई कोर्ट के फैसले के बाद अब बीएसएफ सीआरपीएफ सीआईएसएफ और अन्य अर्धसैनिक बलों को पुरानी पेंशन योजना का लाभ मिलने लगेगा.आपको बता दें कि अभी तक ऑफिशियल वेबसाइट पर इस फैसले की कॉपी अपलोड नहीं की गई है लेकिन वकीलों का कहना है कि जल्द ही इस फैसले की कॉपी वेबसाइट पर अपलोड कर दी जाएगी.
अब एयरफोर्स नेवी और आर्मी की तरह अर्धसैनिक बलों को पुरानी पेंशन योजना का लाभ मिलेगा. काफी लंबे समय से अर्धसैनिक बल इस योजना का लाभ मांग रहे थे और इसके लिए जगह-जगह धरना प्रदर्शन भी किया जा रहा था जिसके बाद अब दिल्ली हाईकोर्ट ने और सैनिक बलों के इस मांग को मान लिया है.