Bhojpuri Song
Khesari-kajal Bhojpuri New Song : भोजपुरी सिनेमा के एक्टर खेसारी लाल यादव ( khesari Lal Yadav ) के चाहे पुराने गाने हो या फिर नए गाने यूट्यूबर पर वायरल हो जाते हैं। इस बीच खेसारी लाल यादव और काजल राघवानी (Kajal Ragwani) की फिल्म ‘सइयाँ अरब गईलें ना’ (Saiyan Arab Gaile Naa) का भोजपुरी गाना ‘चांद से भी उज्जर’ (Chand Se Bhi Ujjar) दर्शकों के बीच खूब गदर मचा रहा है। इस गाने में खेसारी लाल यादव और काजल जबरदस्त डांस करते नजर आ रहे हैं। इस वीडियो में दोनों की केमिस्ट्री फैंस को खूब पसंद आ रही है।खेसारी लाल और काजल राघवानी पर फिल्माया गया है। इस गाने में खेसारी लाल और काजल राघवानी विदेश की सड़कों पर एक-दूजे से प्यार का इजहार कर रहे हैं। इस वीडियो आप में देख सकते हैं कि खेसारी लाल और काजल राघवानी को अरब की गलियों में रोमांस करते हुए देखा जा सकता है।