Homeबॉलीवुड न्यूज़Bhojpuri Romantic Song : निरहुआ ने मनाई आम्रपाली और काजल के संग...

Bhojpuri Romantic Song : निरहुआ ने मनाई आम्रपाली और काजल के संग सुहागरात, तेजी से वायरल हो रहा है यह वीडियो

Bhojpuri Romantic Song : भोजपुरी एक्टर दिनेश लाल यादव उर्फ निरहुआ ( Dinesh Lal Yadav urf Nirahua ) अपने सभी गानों को लेकर हमेशा से यूट्यूब पर छाए रहते हैं।निरहुआ, आम्रपाली दुबे ( Aamrapali Dubey ) और काजल राघवानी ( Kajal Raghwani ) भोजपुरी का जाना माना नाम है। यूं तो निरहुआ और आम्रपाली की जोड़ी को खुब पसंद किया जाता है। लेकिन जरा सोचिए जब इस धमाकेदार जोड़ी के बीच अपने चुलबुले अंदाज का तड़का लगाने काजल राघवानी भी आ जाए फिर क्या शानदार माहौल बनेगा। अब एक बार फिर से निरहुआ का एक पुराना वीडियो को वायरल हो रहा है। इस वीडियो सॉन्ग में देखा जा रहा है कि निरहुआ कैसे काजल राघवानी और आम्रपाली दुबे के संग सुहागरात मना रहे हैं। फिल्म आशिक आवारा में कुछ ऐसा ही नजारा देखने को मिला। तीनों ही सितारे साथ नजर आए। इस फिल्म का एक गाना भी खुब हिट हुआ। गाने के बोल हैं झुमका झुलनिया दिहा (Jhumka Jhulaniya Diha)।

इस गाने को आवाज दी है कल्पना ने। गाने के बोल प्यारे लाल यादव के हैं और संगीत दिया है राजेश रजनीश ने। अब ये सॉन्ग काफी तेजी से वायरल हो रहा है। इस वीडियो में देखा जा रहा है की कैसे निरहुआ कभी काजल रघवानी के संग रोमांस कर रहे हैं तो कभी आम्रपाली दुबे के संग रोमांस करते नजर आ रहे है। तीनों की केमिस्ट्री जबरदस्त नजर आ रही है। तीनों ही कलाकार बेहद रोमांटिक लग रहे हैं। फैंस भी इस वीडियो को देख पानी पानी हो रहे हैं। उनका यह भोजपुरी सॉन्ग काफी तेजी से यूट्यूब पर फैल रहा है।

इस सॉन्ग में अब तक कई मिलियन व्यूज आ चुके है। लाइक्स की बात करे तो ढेरो लाइक आ चुकी हैं। इस गाने को लोगों ने जमकर लाइक और शेयर किया है। इसके व्यूज ही पता चलता है कि गाना कितना ज्यादा पसंद आया है। यहां देखे तीनों कलाकार का शानदार वीडियो….

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular