HomeTrendingBhojpuri Romance Video: केवल टॉवेल लपेट बेडरूम में निरहुआ संग रोमांटिक होती...

Bhojpuri Romance Video: केवल टॉवेल लपेट बेडरूम में निरहुआ संग रोमांटिक होती दिखीं आम्रपाली, वीडियो मचा रहा कोहराम

Bhojpuri Romance Video

Amrapali Dubey Nirahua Romantic Dance Video: भोजपुरी जगत की मशहूर जोड़ियों में से एक है आम्रपाली दुबे (Amrapali Dubey) और निरहुआ (Nirahua) के गाने आये दिन सोशल मीडिया पर वायरल होते रहते हैं। दोनों स्टार्स के गाने को खूब पसंद किया जाता है। निरहुआ के साथ आम्रपाली दुबे की जोड़ी को भोजपुरी इंडस्टी की नंबर वन जोड़ी बताई जाती है। फिलहाल उनका एक पुराना नया गाना ‘मेरा बाबू मेरा सोना’ (Mera Babu Mera Sona) यूट्यूब पर ट्रेंड कर रहा है। इस गाने में दिनेश लाल यादव उर्फ निरहुआ एक महंगी बाइक चलाते नजर आ रहे हैं। गाने की शुरुआत में निरहुआ और आम्रपाली एक दूसरे से फोन पर रोमांस कर रहे होते हैं। इसके बाद उसी बाइक पर आम्रपाली दुबे को बिठाकर वह पिक्चर दिखाने ले जाते हैं।

गाने में आप देख सकते हैं कि आम्रपाली दुबे निरहुआ से पूछती है कि वो किस रंग का ड्रेस पहने और कौन सा पहने मॉडर्न या देसी ? जिस पर दिनेश लाल यादव बोलते हैं सलवार सूट पहन लो और दुपट्टे से मुंह ढक लेना, ताकि कोई हमें पहचान ना पाए। इस गाने को संदीप साजन ने लिखा है जबकि संगीत मधुकर आनंद का है।

 

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular