Bhartiy Railway ने यात्रियों के लिया बड़ा फैसला जनरल डिब्बों में भी मिलेगी भोजन की सुविधा जाने पूरी डिटेल्सरेलवे ने दिया आम जनता को दिया बड़ा तोहफा सभी को मिलेगी यह सुविधा इंडियन रेलवे बोर्ड ने अब ट्रेन में सफर कर रहे आम जनता को बड़ी सुविधा देने का फैसला किया है रेलवे के आदेश के अनुसार अब जनरल डिब्बे में सफर करने वाले यात्रिओं को आसानी से सस्ता भोजन उपलब्ध कराया जायेगा रेलवे बोर्ड ने जनरल सिटिंग कोचों के पास प्लेटफॉर्म पर खाने के काउंटर लगाने का फैसला किया है यात्रियों को सरकार बहुत सुविधा दे रही है यात्रियों की भोजन सुविधा को दो भागो में बाटा गया है नए फैसले के तहत अब जनरल कोच के यात्रियों के लिए किफायती भोजन और पैकेज्ड पानी उपलब्ध कराया जाएगा भोजन को दो भागो 20 रुपये और 50 रुपये में बांटा गया है रेलवे ने यात्रियों की सुविधा के लिए बुधवार को कई अहम घोषणाएं की हैं रेलवे ने यात्रियो के भोजन के साथ पेयजल की भी व्यवस्था की है यात्रियों को सफर करने में कोई दिक्कत नहीं होगी
यात्रियों के लिए भोजन की सुविधा
अब यात्रियों को जनरल डिब्बों में सफर करने पे भी मिलेगा भोजन की सुविधा सस्ता और स्वादिस्ट भोजन मिलेगा रेलवे बोर्ड ने फैसला लिया है अब यात्रियों को भोजन के साथ पपनी का पैकेट भी मिलेगा खाने में होगी ये चीजे जिसमें सात पूरियां, सूखे आलू और अचार शामिल होंगे. इसी तरह टाइप 2 वाले भोजन की कीमत 50 रुपये होगी. इसमें चावल, राजमा, छोले, खिचड़ी, कुल्चे, भटूरे, पाव-भाजी और मसाला डोसा शामिल होंगे यात्रियों को मिलेगा स्वच्छ भोजन और साफ पानी खाने की आपूर्ति आईआरसीटीसी IRCTC की रसोइयों से की जाएगी आइये जानते है कब शुरू करेंगे ये काउंटर।
Bhartiy Railway ने यात्रियों के लिया बड़ा फैसला जनरल डिब्बों में भी मिलेगी भोजन की सुविधा जाने पूरी डिटेल्स
भोजन और पानी काउंटर शुरू किये
सरकार ने यात्रियों के लिए यह एक अच्छा कदम उठाया अब यात्रियों को स्वछ और साफ खाना मिलेगा इससे उन्हें ट्रेन में खाना-पीना खरीदने के लिए प्लेटफॉर्म पर जाने की जरूरत नहीं पड़ेगी इससे रेलवे को राजस्व मिल सकेगा काउंटरों से मिलने वाला राजस्व रेलवे के खर्चों को पूरा करने में मदद करेगा सरकार ने आदेश में कहा आदेश में कहा है की भोजन की आपूर्ति आईआरसीटीसी की रसोई इकाइयों से की जानी है। इन काउंटरों का स्थान रेलवे जोन द्वारा तय किया जाना है अब यात्रियों को भोजन के लिए परेशानी नहीं होगी खाने के साथ किफायती पैकेज्ड पेयजल का प्रावधान करने के निर्देश जारी किए हैं
सुविधा प्रारंभ 51 स्टेशन पर की लागु
रेलवे बोर्ड सरकार ने इस सुविधा को 51 स्टेशन पर लागू किया गया है अधिकारियों ने बताया कि इन काउंटर पर 200 एमएल के पीने के पानी के गिलास उपलब्ध कराए जाएंगे सुविधा यात्रियों की सहूलियत के लिए शुरू की गई है यहाँ पर अधिक भीड़ रहती है वह यात्रियों को खाना नहीं मिलता है यह सुविधा अभी 13स्टेशन पर लागु कर दिया है