राजधानी पटना सहित आस-पास के जिलों में रविवार को हल्की बारिश हुई, जिससे लोगों को भीषण गर्मी से थोड़ी राहत मिली। हालांकि, राज्य में हीटवेव का प्रकोप अभी भी जारी है। मौसम विभाग की तरफ से बिहार के 27 जिलों में बारिश और आकाशीय बिजली गिरने की आशंका जताई है। इस संबंध में ऑरेंज अलर्ट भी जारी किया गया है। हालांकि बिहार में बीते कुछ दिनों से सुस्त पड़ा मानसून धीरे-धीरे सक्रिय हो रहा। बावजूद इसके मौसम विभाग ने 3 जिलों में अभी भी गंभीर हीटवेव का ऑरेंज अलर्ट जारी किया है। पटना मौसम विज्ञान केंद्र की ओर से जारी अलर्ट में बक्सर कैमूर समेत 10 जिले ऐसे हैं जहां तपती गर्मी और लू का असर नजर आएगा।
गर्मी बना रही थी रिकॉर्ड, अब राहत की उम्मीद
राज्य में जहां रविवार को हल्की बारिश से कई जिलों में लोगों को थोड़ी राहत मिली। राजधानी पटना सहित बारिश वाले इलाकों के तापमान में दो से 4 डिग्री तक की गिरावट दर्ज की गई। मगर बीते 24 घंटों के दौरान बिहार के 16 जिलों में हीट वेव की स्थिति बनी रही। इसे लेकर प्रशासन की तरफ से अलर्ट भी जारी किया गया था। मौसम विभाग की ओर से जारी ताजा पूर्वानुमान के अनुसार, आज राज्य के लगभग आधे जिलों में बारिश की संभावना जताई जा रही है। जिससे लोगों को राहत मिलने की उम्मीद है। पिछले 15 दिनों से गर्मी राज्य में रिकार्ड बना रही थी।
आज इन जिलों में हो सकती है बारिश
मौसम विभाग की तरफ से बिहार के 20 से ज्यादा जिलों में बारिश का अलर्ट जारी किया गया है। इसके अलावा मौसम विभाग ने बारिश के साथ आकाशीय बिजली गिरने की भी संभावना जताई है। ऑरेंज अलर्ट जारी करते हुए मौसम विभाग की तरफ से जिलों की लिस्ट जारी की है। इनमें पटना, गया, जहानाबाद, शेखपुरा, नालंदा, जमुई, नवादा, लखीसराय, मुंगेर, बांका शामिल हैं। भागलपुर, कटिहार, पूर्णिया, अररिया, किशनगंज, मधेपुरा, खगड़िया, बेगूसराय में भी बारिश के आसार हैं। सहरसा, सुपौल, समस्तीपुर, दरभंगा, वैशाली, मधुबनी, शिवहर, सीतामढ़ी, मुजफ्फरपुर में भी बदरा बरस सकते हैं।
14 जिलों में भीषण गर्मी, औरंगाबाद में 45 रहा पारा
बीते 24 घंटों के दौरान 14 जिलों में भीषण गर्मी का प्रकोप देखा गया। इस दौरान गया और रोहतास में अधिकतम तापमान 45.5 डिग्री दर्ज किया गया। शेखपुरा में 44.4 डिग्री, औरंगाबाद में 45 डिग्री, नवादा में 44 डिग्री पारा रहा। नालंदा में 43.4 डिग्री, जमुई में 43.7 डिग्री, पश्चिम चंपारण में 42 डिग्री अधिकतम तापमान दर्ज किया गया। वहीं राजधानी पटना में पारा 42.5 डिग्री और सिवान में 42.6 डिग्री रिकॉर्ड किया गया।