Bhageshwar Dham :जल्द राजनीति में जल्द नज़र आएंगे पंडित धीरेंद्र शास्त्री ,कर दिया बड़ा खुलासा ,देश में UCC लागू करने पर कह दी बात बागेश्वर धाम के पीठाधीश्वर पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री हमेशा अपने मुखर बयानों के लिए जाने जाते हैं और कई बार उनके राजनीति में जाने की भी चर्चा हो चुकी है. हालांकि अब उन्होंने इस मुद्दे पर खुलकर जवाब दिया है. इसके साथ ही उन्होंने यूनिफॉर्म सिविल कोड यानी समान नागरिक संहिता (UCC) पर भी बयान दिया है.
राजनीति का प्रश्न पूछने पर (asking questions about politics)
राजनीति में जाने के प्रश्न पर बाबा बागेश्वर (Baba Bageshwar) ने कहा, ‘साधु-संतों को को राजनीति की तरफ देखना भी नहीं चाहिए। एक साधु को हमेशा राजनीति से बचना चाहिए। राजनीति में आने के बाद सीमाएं सीमित हो जाती हैं और साधुओं को अपनी यात्रा को असीमित बनाए रखना महत्वपूर्ण है।’
बाबा बागेश्वर ने हिंदू राष्ट्र को लेकर कही बात (Baba Bageshwar spoke about the Hindu nation)
हिंदू राष्ट्र बनाने के सवार पर बाबा बागेश्वर (Baba Bageshwar) ने कहा कि कुंभकरण की नींद सो रहे हिंदुओं को जगाने की जरूरत है और यह कोशिश कर रहे हैं. उन्होंने कहा कि वो किसी को भड़का नहीं रहे हैं, जबकि हिंदुओं को खुद को पहचानने और सनातन परंपराओं व संस्कृति को लेकर सजग कर रहे हैं. उन्होंने आगे कहा कि देश के 100 करोड़ हिंदुओं में से दो-तिहाई हिंदू भी जाग गया तो भारत को हिंदू राष्ट्र बनने से कोई नहीं रोक सकता.
Bhageshwar Dham :जल्द राजनीति में जल्द नज़र आएंगे पंडित धीरेंद्र शास्त्री ,कर दिया बड़ा खुलासा ,देश में UCC लागू करने पर कह दी बात
UCC लागू करने पर क्या कहा (What about the implementation of UCC)
देश में यूनिफॉर्म सिविल कोड यानी समान नागरिक संहिता (UCC) लागू किए जाने के मुद्दे पर भी धीरेंद्र शास्त्री (Dhirendra Shastri) ने अपनी पक्ष रखा. इस सवाल पर उन्होंने कहा, ‘हां, मैं इसका समर्थन करता हूं. देश के लिए समान नागरिक संहिता बहुत जरूरी है. देश के हर एक व्यक्ति के लिए समान कानून होना चाहिए. एक देश में दो कानून कैसे हो सकता है. अगर एक बाप के दो बेटे हैं तो दोनों को अलग-अलग सुविधाएं कैसे दी जा सकती हैं.’ यूसीसी लागू होने के बाद परंपराओं से छेड़छाड़ के मुद्दे पर उन्होंने कहा कि किसी भी परंपरा के साथ छेड़खानी नहीं की जा रही है, जबकि कानून की बात की जा रही है. आदालत की बात की जा रही है.