बैतूल समेत MP के कई जिलों में बारिश का हाई अलर्ट जारी, इस तारीख तक रोज बारिश की है संभावना
बैतूल समेत MP के कई जिलों में बारिश का हाई अलर्ट जारी, इस तारीख तक रोज बारिश की है संभावना मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ समेत देश के कई राज्यों में अप्रैल-मई के महीने में झमाझम बारिश का दौर जारी है. जिस वक्त लोग भीषण गर्मी से झुलस रहे होते थे इस बार उस वक्त लोगों को सावन जैसी झमाझम बारिश का सामना करना पड़ रहा है. मौसम विभाग ने आज भी दोनों राज्यों में तेज हवा, बारिश, ओलावृष्टि और आकाशीय बिजली गिरने का अलर्ट जारी किया है।
बैतूल में बारिश का ऑरेंज अलर्ट जारी
आपको बता दे की मौसम विभाग ने जबलपुर, शहडोल, नर्मदापुरम, खरगोन, रायसेन और बैतूल में बारिश का ऑरेंज अलर्ट जारी किया है. इसके अलावा भोपाल, गुना, अशोकनगर और शाजापुर गरज-चमक के साथ तेज बारिश का यलो अलर्ट जारी किया गया है. आज भोपाल, इंदौर और उज्जैन संभाग के कई जिलों में बारिश होने के आसार हैं।
कई जिलों में गिरे भारी ओले
आपको बता दे की कल यानि मंगलवार को प्रदेश के कई जिलों में भारी मात्रा में ओले गिरे है . इंदौर, उज्जैन, जबलपुर, छिंदवाड़ा, रीवा और मुरैना समेत प्रदेश के कई इलाकों में झमाझम बारिश हुई. रीवा के सिरमौर क्षेत्र, सिंगरौली और जबलपुर में कहीं-कहीं ओले भी गिरे।
छत्तीसगढ़ में भी जबरदस्त बारिश
साथ ही आपको बता दे की छत्तीसगढ़ के कई जिलों में भी मौसम विभाग अंधड़, आकाशीय बिजली और कहीं-कहीं बारिश का अलर्ट जारी किया है. प्रदेश के अधिकांश हिस्सों में बारिश की संभावना है. इसके अलावा मौसम विभाग ने आकाशीय बिजली और अंधड़ को लेकर भी अलर्ट जारी किया है. वहीं कुछ स्थानों में हल्की से मध्यम बारिश हो सकती है।
ये भी पढ़िए- औंधे मुँह गिरने लगे सरिया का दाम, सीमेंट की कीमतों में बनी है स्थिरता, देखिये आज के लेटेस्ट रेट
6 मई तक प्रदेश के कई जिलों में भारी बारिश
आपकी जानकारी के लिए बता दे की मौसम विज्ञानियों ने बताया कि उत्तरी और दक्षिणी पाकिस्तान के ऊपर एक सिस्टम सक्रिय है. इसके अलावा एक द्रोणिका लाइन भी बन रही है. इस कारण मध्य प्रदेश-छत्तीसगढ़ समेत देश के कई राज्यों में बारिश हो रही है। फिलहाल प्रदेश में यह सिस्टम एक्टिव रहेगा. इस कारण 5 या 6 मई तक ऐसे ही मौसम रहेगा. 6 मई तक प्रदेश के ज्यादातर शहरों में बादल छाने के साथ-साथ बारिश होने के आसार हैं।