Betul News अजूबा है या कोई चमत्कार बैतूल में हुई लाल रंग की बारिश खून की तरह लाल कैसे हो गया इस नदी का पानी देखे एक क्लिक में यह मामला मध्यप्रदेश के बैतूल जिले का है। वर्षा के बाद से हाथी नाले में लाल रंग का पानी बहने लगा तो लोग हैरत में है । कुछ समय तक तो कुछ समझ ही नही आया लेकिन बहुत देर तक लाल रंग का पानी बहता देख अन्य लोगों को खबर दी गई। देखते ही देखते नाले के किनारे रंगीन पानी बहते देखने लोगों की भीड़ लग गई।
यह भी पढ़े – Hero और TVS का बैंड बजाने आ रही Honda की यह स्पोर्टी Activa 7G, रापचिक फीचर्स के साथ मिलेंगा अपग्रेड इंजन
Betul News अजूबा है या कोई चमत्कार बैतूल में हुई लाल रंग की बारिश खून की तरह लाल कैसे हो गया इस नदी का पानी देखे एक क्लिक में
Betul News अजूबा है या कोई चमत्कार बैतूल में हुई लाल रंग की बारिश खून की तरह लाल कैसे हो गया इस नदी का पानी देखे एक क्लिक में बैतूल शहर के मध्य से गुजरने वाले हाथी नाले में मंगलवार को अचानक वर्षा के कारण बह रहे पानी का रंग लाल हो गया। लोगों ने नगर पालिका के अधिकारियों को इसकी जानकारी देकर जांच करने की मांग की है। पानी का सैंपल भी लिए जाने की बात कही जा रही है। गुरुद्वारा मार्ग पर स्थित दुकानों के दुकानदारों ने कुछ देर तक इंतजार किया लेकिन लगातार पानी लाल रंग का ही बहता रहा। लोग हैरान हो रहे हैं कि आखिर पानी में ऐसा क्या मिल गया है जिससे उसका रंग ही बदल गया है।
Betul News अजूबा है या कोई चमत्कार बैतूल में हुई लाल रंग की बारिश खून की तरह लाल कैसे हो गया इस नदी का पानी देखे एक क्लिक में