Betul crime: आखिर कौन है बैतूल के कालीन भैया, क्यों मिर्जापुर की तर्ज पर धड़ाके से बिक रहे बैतूल में कट्टे
Betul crime: आखिर कौन है बैतूल के कालीन भैया, क्यों मिर्जापुर की तर्ज पर धड़ाके से बिक रहे बैतूल में कट्टे जिस तरह से बैतूल में कट्टे चल रहे हैं और वारदातें सामने आ रही हैं, उसके बाद सभी के दीमक में यह सवाल है की आखिर कौन है जो बैतूल को मिर्जापुर बनाने पर लगा हुआ है ?
आखिर कौन है बैतूल के कालीन भैया
आपको बता दे की कालीन भइया वाला मसला इसलिए सामने आ रहा है कि शहर कोतवाल जो मोहक की मौत के पहले एयरगन की थ्यौरी लेकर बैठे थे वे मौत के बाद बता रहे हैं कि कुछ युवक ऐसे कट्टे से ऐसे खेल रहे थे जैसे कट्टा न होकर वह गजरा हो। आपको बता दे की पुलिस ने दो कट्टे जब्त कर लिए है, लेकिन यह नहीं बता रही है कि कट्टे कहां से और कैसे जब्त किए। यह कट्टे आए कहा से थे और उपलब्ध कराने वाला कौन था? पिछले एक डेढ़ माह में बैतूल में गोली चालान की चार वारदातें सामने आई है। इन वारदातों में यह सामने नहीं आया कि आखिर कट्टे उपलब्ध कराता कौन है? आखिर बैतूल का कौन कालीन भइया है जो अपने गुड्डू पंडित, बबलू पंडित या कबूतरों से कट्टों से बैतूल के लोगों को खिलवा रहा है। जब भी कट्टे पकड़े जाते हैं, जिनसे पकड़े जाते हैं उन पर 25,27 आम्र्स एक्ट तो लग जाता है, लेकिन कट्टे कहां से आते हैं और कौन सप्लाई करता है। इसका कभी खुलासा नहीं होता है। यह बात हमेसा दबा दी जाती है की कौन है जो इस तरह का काम खुले आम कर रहा है।
ये भी पढ़िए- कई दशको बाद सरिया की कीमतों में बड़ी हलचल, सीमेंट के भाव भी बड़े, देखिए आज के ताजे रेट
बैतूल में है कट्टे का चलन
आपको बता दे की बैतूल में अब नव धनाड्य युवकों में भी पिस्टल और कट्टे का चलन है वे अपनी लग्जरी गाडिय़ों में लेकर चलते हैं। कुछ बिगड़ी हुई औलादें तो ऐसी है जो सार्वजनिक रूप से पिस्टल और कट्टों का प्रदर्शन भी करती है। अब ऐसे में सवाल यही है कि बैतूल में कौन है कालीन भइया? जो मिर्जापुर कल्चर ला रहे हैं। और कब पकड़ा जाएंगा बैतूल का यह कालीन भैया।