BETIYO KE LIYE YOJNA :
सरकार कई स्किम निकालती है और चलाती है। बच्चे ,बूढ़े ,जवान ,महिला ,पुरुष हर किसी के लिए कोई न कोई योजना बनाई गयी है। ऐसे ही सरकार ने सभी बेटियों के लिए एक योजना लेकर आयी है। इस योजना में सरकार का मकसद उन्हें पढ़ाना है ,आगे बढ़ाना है और उन्हें समाज में मजबूत बनाना है। लड़कियों का भी एक मान सम्मान और समाज में नाम रहना चाहिए। इस योजना के तहत उनके शिक्षा पर ज्यादा महत्व दिया गया है।
क्या है वह योजना
इस योजना का नाम लाड़ली लक्ष्मी योजना है। आपको बता दे की इस योजना में सरकार बेटी के नाम पर 5 साल तक 6-6 हजार रूपये एक कोष में जमा करती है। इस हिसाब से कुल 30,000 रूपये बेटी के नाम से जमा होती है। जब आपकी बेटी का एडमिशन 6 कक्षा में होंगी तब उसके खाते में सरकार 2000 रूपये डालेगी। और फिर जब आपकी बेटी 21 साल की हो जाएगी तो उसके खाते में 1 लाख रूपये जमा किये जायेगे।
आवेदन की प्रक्रिया
इस योजना का लाभ लेने के लिए आपको अपनी बेटी के डॉक्यूमेंट आंगनवाड़ी में जमा करवाना होगा। या लोक सेवा केंद्र ,परियोजना कार्यालय या किसी इंटरनेट कैफे से भी आवेदन कर सकते है। इसके बाद आवेदन स्वीकृति के लिए परियोजना कार्यालय में जायेगा। वहा आवेदन की जांच की जाएगी। सब सही होने पर आपका आवेदन स्वीकार हो जायेगा तब आपके बेटी के नाम से सरकार आपके घर 1 लाख का सर्टिफिकेट भिजवाएगी।
इस स्किम के लिए ये बात जरुरी है की ये स्किम उसी को मिलेगी जिसके माता पिता मूल निवासी हो। और टैक्स आदि जमा नहीं करते हो। ये स्किम मध्यप्रदेश सरकार द्वारा चलायी जा रही है।
Punjab National Bank UPDATE : PNB ने मचा दिया हंगामा ले आई 9 लाख रुपये वाली योजना !
APPLE ELECTRIC CAR : जल्द ही नजर आएगी ये कार जाने इसकी फीचर और कीमत
BETIYO KE LIYE YOJNA