Best Scooter & Best Mileage :
हमारे इंडिया में वर्तमान में दो पहिया वाहनों की बहुत चलन बढ़ गयी है, क्योंकि यह सभी के लिए उपयोगी है, यह स्कूटर महिलाये हो या पुरुष सभी के लिए आराम दायक है | आइयेआपको बताते है सबसे अच्छे माइलेज वाले स्कूटर के बारे में अधिक जानकारियाँ|
YAMAHA FASCINO HYBRID 125 :
आपको इसमें धमाकेदार माइल्ड-हाइब्रिड मिलता है, यह इंडिया की सबसे ज्यादा माइलेज देने वाला 125cc स्कूटर है, ये 68.75 kmpl का माइलेज देता है, इस स्कूटर में 125cc एअर-कूल्ड इंजन मिलता है, इस FASCINO 125 की दर 76,600 रूपये से 87,830 रुपये तक है |
YAMAHA RAYZR 125 :
इतना ही नहीं इस SPORTIYAR SCOOTR में Yamaha FASCINOवाला 125cc माइल्ड-हाइब्रिड इंजन setup भी मिलता है, आपको RayZR में लगभग 66 kmpl का माइलेज भी देता है, जो FASCINOसे भी कम है, ये स्कूटर 5 VARIANTS में मिलेंगे, जैसे ड्रम, डिस्क, डीएलएक्स, मोटो जीपी और स्ट्रीट रैली एडिशन हैं | जानिए इसकी कीमत 80,730 रुपये से 90,130 रुपये हैं |
SUZUKI ACCESS 125 :
आपको suzuki access 125 में 124cc, फ्यूल-इंजेक्टेड, इंजन मिलता हैं | इसको लेकर ये घोषणा की जा रही हैं की इसमें 64 kmpl की फ्यूल एफिशिएंसी भी होता हैं | 6 लीटर का फ्यूल टैंक भी मिलता हैं | इस सुजुकी एक्ससे 125 को तीन वेरिएंट्स आते हैं,स्टैंडर्ड स्पेशल एडिशन और राइड कनेक्टेड एडिशन आपको इसमें मिलता हैं इसकी कीमत जैम के आप हैरान हो जाओगे 77,600 से ले कर 87,200 रुपये हैं |
ALSO READ :
धागा लपेट कर किया उर्फी जावेद ने फोटो शूट, देखकर फैंस के उड़े होश
Sofia Ansari ने बोल्डनेस के मामले में उर्फी जावेद को दी टक्कर, उर्फी से भी ज्यादा दिखी सुंदर