Benefits Of Face Oil In Winter:-
सर्दियों में अधिकतर फेस से सम्बंधित समस्या होती रहतीं है। सर्दियों में फेस ऑयल की कुछ बूंदो का फेस पर बहुत ही अच्छा असर दिखता है। लेकिन आपको सही चयन करना जरुरी है।
Face Oil In Winter :-
फेस ऑयल स्किन को फ्लॉलेस और खूबसूरत बनाते हैं। ये ना तो सिर्फ स्किन को ग्लोइंग बनाता है बल्कि स्किन को कई तरह के इंफेक्शन से भी बचाता है। इसके इस्तेमाल से फेस पर निखार तो आता ही है, साथ ही ड्राईनेस को भी दूर करने में मदद करता है। इसे लगाने से कम उम्र में झुर्रियों की समस्या नहीं होती है।
Benefits Of Face Oil In Winter:-
सर्दियों में अधिकतर फेस से सम्बंधित समस्या होती रहतीं है। सर्दियों में फेस ऑयल की कुछ बूंदो का फेस पर बहुत ही अच्छा असर दिखता है। लेकिन आपको सही चयन करना जरुरी है।
अपनी स्किन की चमक बढ़ाने और झुर्रियों से बचने के लिए पर्याप्त मात्रा में प्रोटीन का सेवन करें। अपने डेली रूटीन में मिल्क प्रोडक्ट्स, दालें, अंकुरित अनाज, फ्रूट, सलाद आदि का नियमित रूप से सेवन करें।विटामिन सी सभी की स्किन और बालों के लिए जरूरी होता है। विटामिन सी शरीर को डिटॉक्स करता है। सही मात्रा में विटामिन सी के सेवन से चेहरे पर कील-मुहासों की समस्या नहीं होती है।
रात को सोने से पहले चेहरे को अच्छी तरह से फेसवॉश से साफ करने के बाद बादाम के तेल की दो से तीन बूंद लेकर हल्के हाथों से मसाज करें। फिर इसे रातभर के लिए छोड़ दें। अगर आपकी त्वचा ऑयली है तो करीब आधे घंटे बाद ही चेहरे को धो लें। चेहरे पर अगर रूखेपन के साथ ही पिंपल हो रहे हैं तो बादाम के तेल को लगाया जा सकता है।
यह भी पढ़े :-
DISPOSAL PAPER CUP BUSINESS : आप 1 महीने में कर सकते हो लाखों रुपये कमाई जानिए कैसे शुरुआत ?
Orange Cultivation :इस तरीके से करे संतरे की खेती, हर महीने होगी लाखों रुपए की कमाई
Benefits Of Face Oil In Winter