नई दिल्लीः पश्चिमी उत्तर प्रदेश के तमाम हिस्सों में सुबह चार बजे से मूसलाधार बारिश देखने को मिल रही है, जिससे लोगों को उमसभरी गर्मी से राहत मिल गई है। मूसलाधार बारिश से लगातार देश के कई इलाकों में बाढ़ के हालात बने हुए हैं, जिससे लोगों की आफत बढ़ती जा रही है। लोगों को बाढ़ से बचाने के लिए एनडीआरएफ की टीमों को तैनात कर दिया गया है।
दूसरी ओर दिल्ली एनसीआर में बादलों की आंख मिचौली का खेल जारी है। दक्षिणी भारत में बारिश लगातार जारी है। भारतीय मौसम विभाग(आईएमडी) ने देश के तमाम इलाकों भारी बारिश की चेतावनी जारी कर दी है।
- इन राज्यों में होगी मूसलाधार बारिश
आईएमडी के मुताबिक, 29 जुलाई से 7 अगस्त तक पश्चिम बंगाल, सिक्किम, अरुणाचल प्रदेश, असम, मेघालय, नागालैंड, मणिपुर, मिजोरम और त्रिपुरा समेत हिमालयी क्षेत्र में भारी बारिश की चेतावनी जारी कर दी गई है। खासकर 29 जुलाई को असम और मेघालय में वहीं 29 से 31 जुलाई तक लगातार अरुणाचल प्रदेश में भारी बारिश की संभावना जताई गई है।
- राष्ट्रीय राजधानी में होगी बारिश
आईएमडी की मानें तो राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में आज से बारिश का सिलसिला देखने को मिल सकता है। दिल्ली के कई हिस्सों में मानसून ट्रफ की गति के आधार पर भारी बारिश की भी संभावना बनी हुई है। दिल्ली और एनसीआर के नोएडा, ग्रेटर नोएडा, गुरुग्राम में तेज बारिश की चेतावनी जारी कर दी गई है।
उत्तर प्रदेश, हरियाणा और राजस्थान के कुछ इलाकों में हल्की बारिश की संभावना जताई है। वहीं, राजस्थान और मध्य प्रदेश समेत कई राज्यों के लिए एक बार फिर बारिश की चेतावनी जारी कर दी है। हिमाचल प्रदेश और उत्तराखंड जैसे पर्वतीय प्रदेशों के अलावा कई जगह भारी बारिश देखने को मिल सकती है।
- यहां होगी भारी बारिश
हिमाचल प्रदेश के शिमला, बिलासपुर, सिरमौर, सोलन, ऊना, हमीरपुर, कांगड़ा, मंडी, कुल्लू, चंबा और आसपास के इलाकों में 24 घंटों के दौरान भारी बारिश की संभावना जताई गई है। किन्नौर के कुछ हिस्सों में मध्यम से भारी बारिश होने का अनुमान है।
महत्वपूर्ण खबरे
Xiaomi the Redmi K50 smartphone.
Shower Habits:आपको भी आ सकता हे Heart Attack
शिवसेना के वरिष्ठ नेता अर्जुन खोतकर जल्दी शिंदे के समूह में शामिल होंगे।
OTT Bold Actress:अकेले में ही देखें इनकी वेब सीरीज पहले कभी नहीं देखि होगी ऐसी वेब सीरीज