Balasore Train Accident ओडिशा बालासोर मेंहुआ बहुत ही दर्दनाक भीषण रेल हादसा को लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शनिवार सुबह ही एक एक रिव्यू मीटिंग की गयी ।और वह बालासोर का दौरा भी करेंगे जी हां और घायलों से अस्पताल में मिलने जायेगे। जी हां आपको बता दे की हादसे में 230 से ज्यादा लोगों की मौत भी हो चुकी है। लेकिन इस में 900 से ज्यादा यात्री जख्मी रूप से धायल हुए हैं।जी हां यह हादसा भारत में अब तक की सबसे बड़ा भीषण ट्रेन हादसों में से एक हादसा है।जो की इस ट्रेन हादसे में बेंगलुरु-हावड़ा सुपरफास्ट एक्सप्रेस, शालीमार-चेन्नै कोरोमंडल एक्सप्रेस और एक मालगाड़ी शामिल थीं।
मची थी बहुत ही अफरा-तफरी
जी हां आपको इस भीषण हादसे के बारे में बताते है की यह पर बहुत ही घटना के बाद मौके पर जान बचाने के लिए जोरो से चीख पुकार भी मच गई। इसमें इतना ही नहीं कुछ लोग जान बचाने में सफल भी हुए तो कुछ दबे होने की वजह से नाकाम हो गए। और वह अस्त-व्यस्त तरीके से सभी का सामान बिखरा हुआ था। अधिकारियों ने बताया है कि हावड़ा सुपरफास्ट एक्सप्रेस जा रही थी। तभी 12864 बेंगलुरु-हावड़ा सुपरफास्ट एक्सप्रेस के कई डिब्बे पटरी से उतर गए और दूसरी पटरी पर जा गिरे,पटरी से उतरे ये डिब्बे 12841 शालीमार-चेन्नई कोरोमंडल एक्सप्रेस से टकरा गए और इसके डिब्बे भी पलट गए।और चेन्नई जा रही कोरोमंडल एक्सप्रेस के डिब्बे पटरी से उतरने के बाद एक मालगाड़ी से टकरा जा टकराई, जिससे की मालगाड़ी भी दुर्घटना की चपेट में आ गई।इसमें हादसा इतना जोरदार था कि स्थानीय लोग तेज आवाज सुनकर तेजी से दौड़ने लगे।