नई दिल्ली: बजाज पल्सर एनएस 160 ट्विन डिस्क (Bajaj Pulsar NS160 Twin Disc) बाइक कंपनी की मार्केट में मौजूद एक लोकप्रिय एंट्री लेवल स्पोर्ट्स बाइक है। इस बाइक में कंपनी स्टाइलिश डिजाइन के साथ ही तेज रफ्तार अपने ग्राहकों को उप्लब्ध कराती है।
भारतीय मार्केट में इस बाइक को ₹1,21,754 की शुरुआती एक्सशोरूम किमत के साथ कंपनी ने उप्लब्ध कराया है वहीं इसकी ऑन रोड किमत कंपनी के द्वारा ₹1,44,476 तय की गई है। इस स्पोर्ट्स बाइक को कम कीमत और आसान किश्तों में भी खरीद सकते हैं। कंपनी की इस बाइक पर आपको फाइनेंस प्लान का लाभ भी मिल जाता है।
यह भी पढ़े:-Maruti Suzuki के ऑफर्स ने उड़ाया होश, 1 लाख से भी कम में मिल रही फुली कंडीशन Maruti Swift
बजाज पल्सर एनएस 160 ट्विन डिस्क (Bajaj Pulsar NS160 Twin Disc) बाइक पर फाइनेंस प्लान:
बजाज पल्सर एनएस 160 ट्विन डिस्क (Bajaj Pulsar NS160 Twin Disc) बाइक को खरीदने के लिए ऑनलाइन डाउन पेमेंट और ईएमआई कैलकुलेटर के हिसाब से ₹1,30,476 का लोन कंपनी से जुड़ी बैंक उप्लब्ध करा देती है।
उसके बाद कंपनी को ₹14,000 बतौर न्यूनतम डाउन पेमेंट के रूप में करके इस एंट्री लेवल स्पोर्ट्स बाइक को खरीद सकते हैं। बैंक के द्वारा उपलब्ध कराए गए लोन को ₹4,192 की मंथली ईएमआई हर महीने देकर जमा कर सकते हैं।
बजाज पल्सर एनएस 160 ट्विन डिस्क (Bajaj Pulsar NS160 Twin Disc) बाइक पर बैंक से 3 वर्ष की अवधि के लिए लोन मिल जाता है। वहीं बैंक के द्वारा इस लोन पर 9.7 प्रतिशत वार्षिक दर से ब्याज भी चार्ज किया जाता है।
बजाज पल्सर एनएस 160 ट्विन डिस्क (Bajaj Pulsar NS160 Twin Disc) बाइक के आकर्षक स्पेसिफिकेशन्स:
बजाज पल्सर एनएस 160 ट्विन डिस्क (Bajaj Pulsar NS160 Twin Disc) बाइक में लिक्विड कूल्ड तकनीक पर आधारित 160.3 सीसी का सिंगल सिलेंडर वाला इंजन कंपनी ऑफर करती है। इस इंजन की क्षमता 17.2 पीएस की अधिकतम पावर के साथ ही 14.6 एनएम का पीक टॉर्क बनाने की है। इस बाइक में लगे इंजन को 5 स्पीड गियरबॉक्स के साथ कंपनी ने जोड़ा है।
कंपनी ने अपनी इस एंट्री लेवल स्पोर्ट्स बाइक के फ्रंट और रियर दोनों व्हील में डिस्क ब्रेक ऑफर किया है साथ ही इसमे कंपनी सिंगल चैनल एंटी लॉक ब्रेकिंग सिस्टम भी उपलब्ध कराती है। बजाज पल्सर एनएस 160 ट्विन डिस्क (Bajaj Pulsar NS160 Twin Disc) बाइक में कंपनी 40.6 किलोमीटर प्रति लीटर का माइलेज उप्लब्ध कराती है और कंपनी ने इस माइलेज को ARAI से सर्टिफाइड भी कराया है।