Bajaj Pulsar 220F बाइक लवर्स के लिए खुशखबरी धमाकेदार एंट्री के साथ आ रही है ये बाइक धांसू फीचर्स के साथ जाने डिटेल्स कंपनी की ऐसी शानदार बाइक के बारे में जिसे कंपनी जल्द ही भारतीय मार्केट में लॉन्च करने जा रही है कंपनी जल्द ही अपनी नई बाइक Pulsar 220F को भारतीय बाजार में लॉन्च करने जा रही है। युवा दिलों की धड़कन Bajaj Pulsar एक बार फिर सड़क पर फर्राटा भरते हुए दिखेगी। भारतीय मार्केट में बजाज ऑटो अगले महीने एक नई बाइक Pulsar 220F लॉन्च करने जा रही है। कुछ महीने पहले को बंद कर दिए जाने के बाद, कंपनी अब इस बाइक को भारत में फिर से लॉन्च करने के बारे मे सोच रही है।
BAJAJ PULSAR 220F
आपकी जानकारी के लिए यह बता दे कि बहुत से स्थानों पर ऑथराइज डीलरशिप पर इस बाइक के लिए बुकिंग शुरू हो चुकी है। यदि आप चाहे तो अभी इस बाइक को 500 रुपए की टोकन मनी देकर बुकिंग भी कर सकते है। डिलीवरी का समय डीलरशिप की ओर से करीबन एक हफ्ते का दिया जाएगा।
Bajaj Pulsar 220F बाइक लवर्स के लिए खुशखबरी धमाकेदार एंट्री के साथ आ रही है ये बाइक धांसू फीचर्स के साथ जाने डिटेल्स
BAJAJ PULSAR 220F ENGINE
अब आपको बता दें कि 220cc का एयर/ऑइल कूल्ड, 2-वाल्व सिंगल सिलिंडर इंजन दिया जाएगा। यह बाइक 8500rpm पर 20.1 bhp की पावर और 7000rpm पर 18.55Nm का टॉर्क देने में सक्षम होगा। यह बाइक 5-स्पीड गियरबॉक्स के साथ पेश की जा रही है। इस बाइक का माइलेज 40 किमी प्रति घंटे है। इस बाइक के फ्रंट में 5-स्टेप एडस्टेबल टेलिस्कोपिक फोर्क्स दिए गए हैं और रियर में नाइट्रॉक्स शॉक अबजॉर्बर्स लगे हुए हैं।
BAJAJ PULSAR 220F PRICE
कीमत के बारे में डीलरशिप का कहना है कि, अभी इस बाइक की कीमत के बारे में ऑफिशियल कन्फर्मेंशन नहीं आया है लेकिन 1.60 लाख रुपये के भीतर होगी। लेकिन एक्सपर्ट्स के रिपोर्ट के अनुसार कंपनी इसे करीब 1.45 लाख रुपए तक की शुरूआती एक्स शोरूम कीमत में लॉन्च कर सकती है। बताया जा रहा है कि कंपनी इस बाइक की कीमत ज्यादा नहीं रखेगी। क्योंकि जब इस बाइक को पिछली बार डिस्कंटीन्यू किया था उस वक्त इसकी कीमत इसी के आसपास थी। यदि आप भी बाइक खरीदने के बारे सोच रहे है तो अभी घर ले आइए बजाज की ये शानदार बाइक। ये बाइक आपके लिए एक बेस्ट ऑप्शन साबित हो सकती है। इसके फीचर्स के साथ ही इसका लुक भी काफी स्टाइलिश है।
BAJAJ PULSAR 220F FEATURES
बजाज की यह बाइक फीचर्स के मामले मे बहुत ही जबरदस्त है बजाज के प्लांट से न्यू पल्सर 220एफ की यह बाइक का लुक काफी हद तक पुराने मॉडल जैसा दिख रहा है। न्यू पल्सर 220एफ एक सेमी -फेयर्ड बाइक है। जिसमें एक प्रमुख हेडलैंप काउल, शोल्डर फेयरिंग और इंजन काउल दिया जा रहा है। इसमें बड़ी विंड स्क्रीन, LED प्रोजेक्टर हेडलैंप, हैलोजन टर्न इंडिकेंटर्स, क्लिप-ऑन हैंडलबार, कार्बन फाइबर डिजाइन एलिमेंट ये सभी फीचर्स शामिल है।
यह भी पढे
Yamaha Bikes 2023 यामाहा ने लांच की भारत में दमदार बाइक जबरदस्त फीचर्स के साथ हुई एंट्री
Bike Discount: इस दमदार बाइक पर सीधा 1.25 लाख का डिस्काउंट, बस 31 दिसंबर तक है मौका
BULLET 350 X ELECTRIC BIKE : जानिए इस बाइक का प्राइस और खासियत की लोग इसे लेने के लिए मचा रहे है धूम
HERO MOTOCORP BIKE SALES : इस बाइक की जोरदार बिक्री
Bajaj Pulsar 220F बाइक लवर्स के लिए खुशखबरी धमाकेदार एंट्री के साथ आ रही है ये बाइक धांसू फीचर्स के साथ जाने डिटेल्स