ऑटोमोबाइल और शेयर बाजार

Bajaj Pulsar 220F 2023 युवाओं को खूब आए पसंद, मार्केट में धूम मचाने को हो गई तैयार, यहां जानिए पूरी डिटेल

Bajaj Pulsar 220F युवाओं को खूब आए पसंद, मार्केट में धूम मचाने को हो गई तैयार, यहां जानिए पूरी डिटेल, साल 2007 में पहली बार बजाज पल्सर 220 (Bajaj Pulsar 220) को लाया गया है और आते ही इस ‘द फास्टेस्ट इंडियन’ बाइक ने लोगों को रफ्तार का असली मतलब समझाया। 15 साल तक अपनी श्रेणी की बिक्री में सर्वश्रेष्ठ रहने के बाद इस बाइक का उत्पादन अचानक बंद कर दिया गया।

यह भी पढ़े:-Suzuki Gixxer SF 250 Bike बाइक लवर्स के दिल चुराने एक बार फिर से सुजुकी गिग्सेर एसएफ 250 ने दी दस्तक धांसू माइलेज जबरदस्त फीचर्स

bajaj pulsar 220
Bajaj Pulsar 220F युवाओं को खूब आए पसंद, मार्केट में धूम मचाने को हो गई तैयार, यहां जानिए पूरी डिटेल

कहा जाने लगा कि नए 250cc प्लेटफॉर्म के लॉन्च के साथ, पल्सर 220 को बंद कर दिया गया है और आधिकारिक तौर पर अप्रैल 2022 में इसका उत्पादन बंद कर दिया गया।मीडिया रिपोर्ट्स और कई सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर कहा जा रहा है कि कंपनी ने इसकी बुकिंग शुरू कर दी है। इच्छुक खरीदार 1,000 रुपये की टोकन राशि के लिए 220एफ बुक कर सकते हैं और मार्च के मध्य तक डिलीवरी की उम्मीद कर सकते हैं।

यह भी पढ़े:-TVS Fiero 125 BS6 Bike बाजार मे tvs का न्यू वर्जन हुआ लॉन्च पल्सर को दी मात 125 ने धांसू माइलेज के साथ दी दस्तक

Bajaj Pulsar 220F

आपको बता दें कि कंपनी ने Pulsar F250 और N250 लाने के लिए इस बाइक को इंडियन मार्केट से हटा दिया था। अपकमिंग बाइक Pulsar 220F में कंपनी शायद ही बड़े बदलाव करे. इसे बंद किए जाने से पहले ही ये बाइक BS6 कॉम्प्लीयंट थी। इसलिए टू-व्हीलर ब्रांड इसे केवल OBS2 कॉम्प्लीयंट बनाने पर काम कर सकती है।

bajaj pulsar 220 successor 400cc
Bajaj Pulsar 220F युवाओं को खूब आए पसंद, मार्केट में धूम मचाने को हो गई तैयार, यहां जानिए पूरी डिटेल

यह भी पढ़े:-Yezdi Bike भारत में लॉन्च हुई ये शानदार बाइक रॉयल इनफील्ड को भी देगी टक्कर यह बाइक शानदार फीचर्स और स्टाइलिश लुक के साथ 

Looks of Bajaj Pulsar 220F

जानकारी के मुताबिक, पल्सर को ब्लैक-रेड और ब्लैक-ब्लू कलर कॉम्बिनेशन के साथ फिर से लॉन्च किया जा रहा है। साथ ही इसमें नए कलर जोड़े जा सकते हैं। डिजाइन पहले की तरह ही देखे जाने की उम्मीद है। वी-आकार के एलईडी हेडलाइट क्लस्टर, स्प्लिट सीट्स और क्लिप-ऑन हैंडलबार्स और सेमी-फेयर्ड डिजाइन नए मॉडल में देखे जा सकते हैं।

bajaj pulsar 220 successor rendering
Bajaj Pulsar 220F युवाओं को खूब आए पसंद, मार्केट में धूम मचाने को हो गई तैयार, यहां जानिए पूरी डिटेल

इसके साथ ही फीचर्स के लिए आगे की तरफ टेलिस्कोपिक फोर्क और पीछे की तरफ ट्विन शॉक एब्जॉर्बर, ब्रेकिंग के लिए मानक के रूप में सिंगल-चैनल ABS सिस्टम और हार्डवेयर सेटअप में एक डबल क्रैडल डाउन ट्यूब फ्रेम को रखा जा सकता है।

यह भी पढ़े:-Yamaha RX100 Bike 2023 ऑटो मार्केट में लगाने आग यामाहा आरएक्स 100 आयी फिर एक बार रापचिक फीचर्स दमदार माइलेज

Pulsar 220F Price

बजाज पल्सर 220 एफ की अंतिम रिकॉर्ड प्राइज 1.18 लाख रुपये थी। वहीं, अपकमिंग मॉडल की कीमत 1.35 लाख रुपये की सीमा में होने की उम्मीद है। ये दोनों ही कीमतें एक्स-शोरूम पर हैं।

bajaj pulsar f250 front left view 69
Bajaj Pulsar 220F युवाओं को खूब आए पसंद, मार्केट में धूम मचाने को हो गई तैयार, यहां जानिए पूरी डिटेल

यह भी पढ़े:-BMW Motorrad New Bikes 2023 शानदार लुक और फीचर्स के साथ बीएमडबल्यू ने अपनी न्यू बाइक को लॉन्च कर दी है, आए जानते इसके फीचर्स के बारे मे

Bajaj Pulsar 220F engine is powerful

पल्सर 220F जिसमें 220 सीसी, सिंगल-सिलेंडर ऑयल-कूल्ड इंजन था, 8500 आरपीएम पर अधिकतम 20.4 बीएचपी का पावर आउटपुट और 7000 आरपीएम पर 18.55 एनएम का पीक टॉर्क जनरेट करता था, जबकि नई लॉन्च की गई F 250 मोटरसाइकिल 250 सीसी के बड़े इंजन के साथ मिल रहा  है।

WhatsApp Image 2023 02 24 at 1.22.38 AM
Bajaj Pulsar 220F युवाओं को खूब आए पसंद, मार्केट में धूम मचाने को हो गई तैयार, यहां जानिए पूरी डिटेल

सिंगल-सिलेंडर ऑयल-कूल्ड इंजन जो 8750 आरपीएम पर 24.5 पीएस की पावर और 6500 आरपीएम पर 21.5 एनएम का टॉर्क जनरेट भी कर सकते है।

यह भी पढ़े:-Royal Enfield Yamaha FZX ब्लूटूथ के साथ कई खूबियाँ और उनके फीचर्स के साथ स्पोर्ट्स बाइक, क्या होगी कीमत

Bajaj Pulsar 220F युवाओं को खूब आए पसंद, मार्केट में धूम मचाने को हो गई तैयार, यहां जानिए पूरी डिटेल

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button