90kmpl माइलेज से लबालब भरी Bajaj Platina की यह धांसू बाइक 13 हजार में लेकर जाएं घर ,सॉलिड लुक और तूफानी फीचर्स सड़को पर मचायगे बवाल बजाज मोटर्स (Bajaj Motors) की बाइक्स को देश के टू व्हीलर मार्केट में काफी पसंद किया जाता है। खासकर कंपनी की सभी पल्सर बाइक्स की लोकप्रियता सबसे अधिक है। लेकिन इस रिपोर्ट में हम कंपनी की कोई पल्सर बाइक के बारे में बात नहीं कर रहे हैं। बल्कि कंपनी की बेस्ट माइलेज बाइक बजाज प्लेटिना (Bajaj Platina) के बारे में बात कर रहे हैं। कंपनी की ये बाइक आकर्षक लुक और दमदार इंजन के साथ भारतीय बाजार में आती है।
OLX वेबसाइट पर देखे बाइक (View bike on OLX website)
बजाज प्लेटिना (Bajaj Platina) बाइक के 2021 मॉडल की सेल OLX वेबसाइट पर हो रही है। इस बाइक के ओनर ने इसे 13,000 किलोमीटर तक चलाया है और इसे बहुत ही अच्छी तरह से मेन्टेन करके रखा है। इस बाइक की कीमत यहाँ पर 65,000 रुपये तय की गई है।
DROOM वेबसाइट पर देखे बाइक (View bike on DROOM website)
सेकेंड हैंड बजाज प्लेटिना का दूसरा ऑफर DROOM वेबसाइट पर लिस्ट किया गया है। यहां 2016 मॉडल को लिस्ट किया गया है जिसका रजिस्ट्रेशन दिल्ली का है। इस बाइक को खरीदने के लिए 22 हजार रुपये कीमत रखी गई है जिसके साथ आपको फाइनेंस प्लान भी मिल जाएगा।
90kmpl माइलेज से लबालब भरी Bajaj Platina की यह धांसू बाइक 13 हजार में लेकर जाएं घर ,सॉलिड लुक और तूफानी फीचर्स सड़को पर मचायगे बवाल
बाइक का माइलेज (Bike mileage)
जहां तक गाड़ी के माइलेज की बात करें तो भले कंपनी 90 किलोमीटर प्रति लीटर तक का माइलेज claim करती हो लेकिन ग्राहकों के तरफ से इसका फीडबैक 70 किलोमीटर प्रति लीटर तक का आया है. हालांकि यह माइलेज अलग-अलग लोगों के द्वारा चलाने की स्थिति पर भी निर्भर करता है.