ऑटोसेक्टर में Bajaj Platina ने अपने नए स्पोर्टी लुक में मचाया तहलका ,तगड़े एयर-कूल्ड इंजन के साथ मिलेंगे कई हाईटेक फीचर्स भारत के टू व्हीलर बाजार में Bajaj Motors की बाइक्स की काफी लोकप्रियता है। Bajaj Company की बाइक्स को अपने आकर्षक स्पोर्टी लुक और माइलेज के लिए काफी पसंद किया जाता है।
बाइक का लुक (bike look)
Bajaj Platina 110 एबीएस बाइक में कंपनी सिंगल चैनल एंटी-लॉक ब्रेकिंग सिस्टम के साथ ही है चौड़े रबर के फुटपैड, क्विल्ट-स्टिच्ड सीट, टैंक पैड और रियर सस्पेंशन जैसे फीचर ऑफर कर रही है। इसमें आपको 11 लीटर का स्लोपिंग फ्यूल टैंक भी मिल जाता है। जिससे बरे ही आराम से लांग ड्राइव का मजा लिया जा सकता है।
यह भी पढ़िए – Sarso Rate Today :सरसो के भाव ने बनाया रिकॉर्ड हुए 6000 रु के पार ,जानिए आज के ताज़ा मंडी रेट
नए हाईटेक फीचर्स (new hi-tech features)
फीचर्स की बात करे तो Bajaj Platina 110 बाइक में डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर ,हैलोजन हेडलैंप और एलईडी डीआरएल, सेमी डिजिटल इंस्ट्रूमेंट कंसोल, डिजिटल स्पीडोमीटर, गियर गाइडेंस फीचर, गियर पोजिशन इंडिकेटर, एंटी लॉक ब्रेकिंग इंडिकेटर, LED डे टाइम,रनिंग लाइट, और नए डिजाइन के रियर व्यू मिरर देखने को मिल सकते है।
Bajaj Platina का दमदार पावर इंजन (Strong power engine of Bajaj Platina)
इंजन की बात की जाये तो Bajaj Platina 110 एबीएस बाइक में 115.45 सीसी एयर-कूल्ड इंजन दिया गया है। यह इंजन 7000 आरपीएम पर 8.6 ps की अधिक पावर के साथ आता है। साथ ही 5000 rpm पर 9.81 न्यूटन मीटर पीक टॉर्क जेनरेट करने में सक्षम है। Bajaj Platina 110 एबीएस बाइक में इंजन 4 -स्पीड ट्रांसमिशन गियरबॉक्स के सपोर्ट मिलेगा।
यह भी पढ़िए – 5 Rupees Old Note :ट्रेक्टर वाला 5 रुपये का नोट रातो रात लखपति बनने का सपना करेगा पूरा ,बस करना होगा यह छोटा सा काम
Bajaj Platina की कीमत (Bajaj Platina Price)
वहीं इसकी कीमत की बात करें तो कंपनी इस बाइक को 72,224 रुपये की शुरुआती कीमत में पेश करेगी। देश के मार्केट में इस प्लेटिना का मुकाबला Honda CD 110 ड्रीम और Hero Splendor Plus जैसी दमदार बाइक से होगी।