Bajaj CT 125 X Bajaj Auto Bajaj CT 125 X मार्केट मे हुड़दग मचा रही है बजाज की ये धासु बाइक शानदार फीचर और खतरनाक माइलेज के साथ मार्केट मे मचा रही गई धूम बहुत जल्द 125 x कम्यूटर बाइक सेगमेंट में अपनी नई बाइक लॉन्च करने वाली है। कंपनी ने इस बाइक को बजाज सीटी 125 एक्स नाम दिया है। बजाज ऑटो ने अभी तक इस बाइक के लॉन्च को लेकर कोई आधिकारिक घोषणा नहीं की है लेकिन लॉन्च से पहले ही इस बाइक को कंपनी ने डीलरशिप पर पहुंचना शुरू है जिसके मुताबिक, कंपनी इसे 2023 के शुरुआती दिनों में लॉन्च कर सकती है।
Bajaj CT 125X Features
- बजाज की इस बाइक में 124.4 सीसी का इंजन है जिसमें 4 स्ट्रोक, एयर कूल्ड सिंगल सिलिंडर है. यह अधिकतम 8 हजार आरपीएम पर 10.9 Ps का पॉवर और 5500 आरपीएम पर 11 Nm का टॉर्क जेनेरेट कर सकता है।
- इंजन को तेल सप्लाई करने के लिए इसमें पारंपरिक फ्यूल-इंजेक्शन सिस्टम की बजाय इंटेलीजेंट कार्बुरेटर है।
- इसमें 5-स्पीड गियरबॉक्स है जिसका पैटर्न डाउन शिफ्टिंग है।
मार्केट में इन बाइक से होगी टक्कर
Bajaj CT 125 X मार्केट मे हुड़दग मचा रही है बजाज की ये धासु बाइक शानदार फीचर और खतरनाक माइलेज के साथ मार्केट मे मचा रही गई धूम बजाज की सीटी 125 एक्स अपने सेग्मेंट में सबसे सस्ती बाइक है.। मार्केट में इसकी अन्य कंपनियों से तुलना करें तो 125सीसी के सेग्मेंट में इसकी टक्कर रेडर 125, होंडा एसपी125, हीरो सुपर स्प्लेंडर और हीरो ग्लैमर से कंपटीशन करेगी। Bajaj CT 125 X मार्केट मे हुड़दग मचा रही है बजाज की ये धासु बाइक शानदार फीचर और खतरनाक माइलेज के साथ मार्केट मे मचा रही गई धूम इसके अलावा इसका कंपटीशन 125सीसी सेग्मेंट में होंडा की एक्टिवा से भी बजाज सीटी 125एक्स अपने सेग्मेंट में अन्य बाइक्स को किस तरह की टक्कर दे पाती है, यह फेस्टिव सीजन में पता चल जाएगा जिस समय अधिकतर लोग खरीदारी पर जोर देते हैं।
यह भी पढ़े
Vivo Y100 स्मार्ट फ़ोन ने मचाया तहलका 8 GB RAM के साथ हुआ लॉन्च हुआ, क्या है इसकी खासियत
Bajaj CT 125 X मार्केट मे हुड़दग मचा रही है बजाज की ये धासु बाइक शानदार फीचर और खतरनाक माइलेज के साथ मार्केट मे मचा रही गई धूम