BAJAJ CHETAK बजाज ने लॉन्च किया प्रीमियम एडिशन वाला इलेक्ट्रिक स्कूटर इतने जबरदस्त फीचर जान के उड़ जाएंगे होश
BAJAJ CHETAK : बजाज ऑटो ने आज घरेलू बाजार में अपने इकलौते इलेक्ट्रिक स्कूटर बजाज चेतक के नए प्रीमियम एडिशन को लॉन्च किया है। आपको बता दे की 2023 चेतक प्रीमियम एडिशन के लिए बुकिंग भी शुरू कर दी गई है, जिसकी डिलीवरी अप्रैल 2023 के बाद शुरू की जाएगी। बजाज का नेटवर्क 60 से भी ज्यादा शहरों में फैला हुआ है।
नए प्रीमियम एडिशन बजाज चेतक को लॉन्च करने के साथ ही मौजूदा मॉडल की कीमत को भी अपडेट किया गया है। मार्च 2023 के अंत तक डीलरशिप नेटवर्क का विस्तार करके 85 शहरों में लगभग 100 स्टोर शुरू किया जाएगा। प्रीमियम एडिशन पूरी तरह से मेटल बॉडी के साथ लाया गया है। शानदार लुक के लिए स्लीक अपीरन्स को बढ़ाया गया है।
BAJAJ CHETAK LOOK
ये स्कूटर तीन नए आकर्षक रंगों में उपलब्ध होगा, जिसमें मैट कोर्स ग्रे, मैट कैरेबियन ब्लू और सैटिन ब्लैक शामिल है। इच्छुक ग्राहक कंपनी के डीलरशिप और आधिकारिक वेबसाइट के माध्यम से इस इलेक्ट्रिक स्कूटर को बुक कर सकते हैं। कंपनी का कहना है कि, बुकिंग शुरू कर दी गई है और इसकी डिलीवरी अप्रैल महीने से शुरू की जाएगी।
BAJAJ CHETAK FEATURE
स्कूटर में प्रीमियम फील देने के लिए पहले से बड़ा और नया ऑल-कलर एलसीडी डिस्प्ले कंसोल को भी जोड़ा गया है। कलर ऑप्शन के लिए स्कूटर में तीन विकल्प मिलता है। ये मैट ग्रे, मैट कैरेबियन ब्लू और सैटिन ब्लैक ऑप्शन में उपलब्ध है। कंपनी ने इस स्कूटर में कुछ अतिरिक्त फीचर्स को भी जोड़ा है, जैसा कि इसमें नया ऑल-कलर एलसीडी कंसोल है जो सरलता पूर्वक वाहन की जानकारी प्रदर्शित करता है। प्रीमियम टू-टोन सीट, बॉडी कलर्ड रियर व्यू मिरर्स, सैटिन ब्लैक ग्रैब रेल और मैचिंग पिलियन फुटरेस्ट कास्टिंग्स इसके क्लासिक लुक को और भी बेहतर बनाते हैं।
BAJAJ CHETAK PRICE
बजाज चेतक रेंज की शुरुआती कीमत 1,21,933 रुपये (एक्स-शोरूम) तय की गई है। वहीं प्रीमियम एडिशन बजाज चेतक की कीमत 1,51,910 रुपये (एक्स-शोरूम, बेंगलुरु) से शुरु होती है।
ALSO READ –
Electricity scooter कम दाम मे होगी लॉन्च , इस आईक्यूब इलेक्ट्रिक स्कूटर की कीमत ओर रेंज जानिए
Suzuki Scooters बाइक से ज्यादा इस स्कूटर के दीवाने हुए ग्राहक ,एक महीने में बिक गई 15 हजार से ज्यादा
BAJAJ CHETAK बजाज ने लॉन्च किया प्रीमियम एडिशन वाला इलेक्ट्रिक स्कूटर इतने जबरदस्त फीचर जान के उड़ जाएंगे होश