Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah में बाघा की बावरी की होगी एंट्री ,आते ही भेज दिया ब्रेकअप मेसेज
Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah में बाघा की बावरी की होगी एंट्री ,आते ही भेज दिया ब्रेकअप मेसेज तारक मेहता का उल्टा चश्मा के क्रिएटर और प्रोड्यूसर असित कुमार मोदी ने हमेशा कहा है कि दर्शक ही मेरे बॉस है। इसी बात को ध्यान में रखते हुए वो नवीना वाडेकर को शो में ला रहे हैं। असित कुमार मोदी कहते है कि वह वह एक मासूम चेहरे को इस शो में चाहते थे।जो उन्हें मिल चूका है।
तारक मेहता का उल्टा चश्मा’ में कई किरदार हैं, जिन्होंने फैंस के दिलों में अपनी खास जगह बनाई है। इनमें से ही एक है बावरी का किरदार। शो में आई नई बावरी यानी नवीना वाडेकर ने खास बातचीत की है और बताया है कि वो यहां तक कैसे पहुंचीं जी हां, बाघा और बावरी की प्रेम कहानी तारक मेहता का उल्टा चश्मा की यूएसपी रही थी। फैन्स इन किरदारों को काफी ज्यादा पसंद करते है।
तारक मेहता में आया टविस्ट
बावरी के विषय में असित कुमार मोदी ने कहा , ”मैं इस किरदार के लिए किसी नए और मासूम चेहरे की तलाश में था। हम भाग्यशाली हैं कि हमे वैसी ही बावरी मिल गई। हमने कई ऑडिशन लिए थे, जिनमें से वह सिलेक्ट हुईंवह इस शो के लिए पूरी तरह से समर्पित व प्रतिबद्ध है. हमारा यह शो दर्शको को बहुत ज्यादा पसंद है और हमारी कोशिश है कि हम उनकी आशाओ और अपेक्षाओ को पूरा करेंगे। मुझे यकीन है कि दर्शक अपनी बावरी नवीना वाडेकर को अपना सहयोग और प्यार देंगे।
तारक मेहता का उल्टा चश्मा के वर्तमान ट्रैक में, बावरी अपने शहर से वापस आती है और बाघा से पार्क में मिलने का वादा करती है, लेकिन उससे मिलने के बजाय वह सिर्फ ब्रेकअप का मैसेज भेजती है। इसके बाद से न केवल बाघा और नट्टू काका बल्कि जेठालाल और गोकुलधाम सोसाइटी के अन्य सदस्य भी परेशान हैं. सभी गोकुलधामवालों की नींद ही उड़ गई है। हर कोई यह जानना चाहते है कि क्या वजह है जो बावरी ने यह कदम उठाया।दर्शको को इसका इसका जवाब भी जल्दी ही दिया जायेगा। वो भी बहुत जबरस्त अंदाज़ में.
यह भी पढ़े
Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah तारक मेहता में जेठालाल की रियल पत्नी की खूबसूरती को देख कर रह गए दग
तारक मेहता’ छोड़कर अपनी जिंदगी यूं इंजॉय कर रहीं ‘बबीता जी’, फोटोज आईं सामने
Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah में बाघा की बावरी की होगी एंट्री ,आते ही भेज दिया ब्रेकअप मेसेज