HomeमनोरंजनTaarak Mehta Ka Ooltah Chashmah के सेट पर बुरे फंसे भिड़े भाई,...

Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah के सेट पर बुरे फंसे भिड़े भाई, होली में गोकुलधाम वासियों ने ऐसे बनाया टारगेट

Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah के सेट पर बुरे फंसे भिड़े भाई, होली में गोकुलधाम वासियों ने ऐसे बनाया टारगेट तारक मेहता का उल्टा चश्मा के एक्टर्स की तमाम तस्वीरें वायरल हो रही हैं. वहीं इन तस्वीरों में जेठालाल कहीं नदारद हैं।  इधर भिड़े भाई का तो बुरा हाल है। दरअसल, गोकुलधाम सोसाइटी की टप्पू सेना ने भिड़े को बुरी तरह से रंग दिया है। तारक मेहता सेट पर शूटिंग के दौरान का एक वीडियो सामने आया है जहां भिड़े भाई कहते सुनाई देते हैं। अरे कमाल है। गोकुलधाम सोसाइटी में होली का त्योहार बड़ी ही धूमधाम से मनाया गया।

भिड़े पर बरसे रंग, टप्पू सेना की शौतानी

बस इतना कहने की देर और भिड़े भाई पर एक दम से रंग बरस पड़ते हैं। इसी के साथ ही टप्पू अपनी पूरी सेना के साथ हाथ में पिचकारी लिए भिड़े पर आक्रमण’ कर देते हैं। ये देख कर भिड़े भाई हैरान हो जाते हैं और जोर से चिल्लाते हुए रुकने का इशारा करते हैं। लेकिन टप्पू, गोगी और गोली रुकते थोड़े ही ना हैं। फिर आती है सोनू अब सोनू इन सभी को रोकने की कोशिश करती हैं।

Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah के सेट पर बुरे फंसे भिड़े भाई, होली में गोकुलधाम वासियों ने ऐसे बनाया टारगेट

maxresdefault 2023 03 10T150544.970
Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah के सेट पर बुरे फंसे भिड़े भाई, होली में गोकुलधाम वासियों ने ऐसे बनाया टारगेट

एक्टर मंदार ने शेयर किया ये फनी वीडियो

ये वीडियो खुद एक्टर मंदार चंदावरकर ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट से शेयर किया है। वीडियो पोस्ट करते हुए एक्टर ने कैप्शन में लिखा- ‘होली शूट का ये बेस्ट शॉट्स में से एक शॉट था. आप क्या कहते हो मित्रों शूटिंग के लिए मुझे भी ऐसे ही 4 दिन के लिए मेंटेन करके रखना पड़ा।  लेकिन कोई दिक्कत नहीं क्योंकि इसे हमारी ऑडियंस एंजॉय कर रही है।

पलक सिधवानी ने भी शेयर किया पोस्ट

इधर पलक सिधवानी ने भी अपने इंस्टाग्राम से तारक मेहता शो के सेट से कुछ फोटोज शेयर की थीं.फोटोज में पलक कलरफुल सूट पहने दिख रही हैं। सफेद कुर्ती और नारंगी सलवार-दुप्ट्टा पहने एक्ट्रेस पोज करती दिख रही हैं। वहीं वे रंगों से रंगी हुई भी नजर आ रही हैं।

यह भी पढ़े 

Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah में के टप्पू ने छोड़ा शो, सोशल मीडिया पर दी जानकारी

Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah तारक मेहता का उल्टा चश्मा : शो छोड़ने की खबरों पर मुनमुन दत्ता ने तोड़ी चुप्पी, बोलीं- अगर मैं जाऊंगी तो.

Tarak Mehta Ka ulta Chasma तारक मेहता के दिलीप जोशी-मुनमुन दत्ता ने खुद को दिया बड़ा तोहफा एक ने खरीदी गाड़ी और एक ने खरीदा आलीशान घर

Tarak mehta ka ulta chasma टप्पू ने 6 ऑडिशन, लुक टेस्ट और 2 इंटरव्यू के बाद बने टप्पू, मुश्किल था रोल का मिलना

Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah उन्हें पेपर्स पर साइन करने पड़ेगे इस वजह से महीनों से अटकी है तारक मेहता के शैलेश लोढ़ा की पेमेंट

Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah के सेट पर बुरे फंसे भिड़े भाई, होली में गोकुलधाम वासियों ने ऐसे बनाया टारगेट

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular