babitaji Tarak Mehta ka ulta Chasma
आपकी आंखें और बबिता जी हंसी फैन्स का दिल चुराने आ रही है उनकी हॉट् तश्वीरे देखिये तारक मेहता का उल्टा चश्मा (Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah) पिछले 13 साल से दर्शकों का पसंदीदा शो बना हुआ है। शो के हर कलाकार को उनकी शानदार एक्टिंग के लिए पसंद किया जाता है। इस शो को हर उम्र के लोग देखना पसंद करते हैं, बड़े से लेकर बच्चे तक यही कारण है कि शो के हर कलाकार की एक शानदार फैन फॉलोइंग है।
‘तारक मेहता का उल्टा चश्मा’ एक्ट्रेस मुनमुन दत्ता अपनी एक्टिंग से लाखों दिलों में जगह बना चुकी हैं। शो में ग्लैमरस अवतार में नजर आने वालीं मुनमुन रियल लाइफ में भी वैसी ही हैं। ‘तारक मेहता’ शो में मुनमुन ‘बबिता जी’ का रोल अदा कर रही हैं। अपनी रोल के कारण मुनमुन को लोग आज घर-घर ‘बबिता जी’ के नाम से ही जानते हैं।
यह भी जाने Ghum Hai Kisikey Pyaar Meiin:गुम है किसी के प्यार है सीरियल में आएगा नया ट्विस्ट,विराट करेगा साई को पाने के लिए हर हद पार
Tarak Mehta ka ulta Chasma आपकी आंखें और बबिता जी हंसी फैन्स का दिल चुराने आ रही है उनकी हॉट् तश्वीरे देखिये
इतना ही नहीं बल्कि शो में बबिता जी और जेठालाल के बीच प्यार भरी मीठी केमिस्ट्री को दर्शको बेहद पसंद करते हैं। इस शो में बबीता जी की भूमिका में मुनमुन दत्ता नजर आती हैं। सोशल मीडिया पर मुनमुन दत्ता काफी एक्टिव रहती हैं। आए दिन वो अपनी तस्वीरों से फैंस को सरप्राइज देती रहती हैं।
मुनमुन की पॉपुलैरिटी का अंदाजा लगा पाना आसान नही है। सोशल मीडिया पर ‘बबिता जी’ अक्सर अपने फैन्स के लिए तस्वीरें शेयर करती रहती हैं। एक्ट्रेस के वनपीस ड्रेस लेकर थ्री पीस सूट की तस्वीरें फैन्स का दिल जीत रही हैं। रेड कलर के वन पीस ड्रेस में मुनमुन दत्ता को देखकर फैन्स बेहद खुश हैं। तस्वीर के कमेंट बॉक्स में फैन्स ने ‘बबिता जी’ के लुक और अंदाज की तारीफ की है।
Tarak Mehta ka ulta Chasma आपकी आंखें और बबिता जी हंसी फैन्स का दिल चुराने आ रही है उनकी हॉट् तश्वीरे देखिये
ग्रीन कलर के टॉप में नजर आ रहीं मुनमुन ने तस्वीर के साथ कैप्शन लिखा- मैंने कहा क्यों नहीं इस तस्वीर में ‘बबिता जी’ की अदा ने फैन्स का दिल जीत लिया है। तस्वीर के कमेंट बॉक्स में कई यूजर्स ने एक्ट्रेस के आंखों और मुस्कान की तारीफ की है। मुनमुन को सैर-सपाटे का भी काफी शौक है। ऐसे में वह अक्सर इंडिया या फिर विदेश घूमती रहती हैं। मुनमुन ने इस तस्वीर के साथ सिंगापुर की लोकेशन शेयर की है।
यह भी पढ़े
babitaji of Tarak Mehta ka ulta Chasma आपकी आंखें और बबिता जी हंसी फैन्स का दिल चुराने आ रही है उनकी हॉट् तश्वीरे देखिये