Babitaji Beauty Tips : टीवी एक्ट्रेस मुनमुन दत्ता से सीखें कैसा होना चाहिए नाइट टाइम स्किन केयर रूटीन टीवी सीरियल कॉमेडी शो तारक मेहता का उल्टा चश्मा सबसे पॉपुलर शो बना हुआ है। इस शो के सभी किरदारों को खूब पसंद किया जाता है। तारक मेहता शो को फैन्स अपने परिवार के साथ बैठकर देखना खूब पसंद करते हैं। यह धारावाहिक शो पिछले 12 सालों से प्रसारित होता आ रहा है। इसी कारण से तारक मेहता शो में काम करने वाले सभी कलाकारों ने लोगो का खूब मनोरंजन किया है। तारक मेहता शो के सभी किरदारों ने लोगो के दिलो पर राज किया है।
यह भी जाने XIAOMI WATCH S1 इतनी स्मार्ट है यह 2023 की वॉच हर कोई है इस पर फ़िदा जानिए क्या है इसकी खासियत
नमुन अपनी एक्टिंग के अलावा अपनी ड्रेसिंग सेंस और खूबसूरती को लेकर तारीफे बटोरती रहती हैं। मुनमुन की स्किन देखकर आपको जरा भी यकीन नहीं होगा कि इनकी उम्र 33 साल की है। वह अपनी त्वचा को चमकदार और यंग रखने के लिए क्या करती हैं आइए जानते हैं।
बबिता दिखती है बेहद खूबसूरत
तारक मेहता शो में काम करने वाले पात्रो को खूब पसंद किया जाता है। इस शो में बबीता जी का किरदार भी लोगों को बहुत पसंद आता है क्योंकि इस किरदार को मुनमुन दत्ता निभा रही है। जो दिखने में बेहद खूबसूरत है। बबिता जी का खूबसूरत फिगर देखकर हर किसी का दिल उनके लिए जोरो से धड़कने लग जाता है। बबिता जी की खूबसूरती ने फैन्स के दिलो में आग लगा दी है। इन दिनों बबिता जी अपने योगा के समय दिखी खूबसूरती के कारण सोशल मीडिया में छाई हुई है।
Babitaji Beauty Tips: टीवी एक्ट्रेस मुनमुन दत्ता से सीखें कैसा होना चाहिए नाइट टाइम स्किन केयर रूटीन
मुनमुन का मानना है कि सबसे पहले चेहरे की क्लीनिंग करें। अगर आपने चेहरे पर मेकअप लगाया हुआ है तो आपको पहले उसे मेकअप रिमूवर से रिमूव करना चाहिए। इसके बाद चेहरे को अपनी स्किन टाइप के अनुसार चुने गए फेसवॉश से साफ करना चाहिए। अगर आपकी त्वचा ऑयली है तो जेल बेस्ड फेसवॉश इस्तेमाल करें और अगर ड्राई है तो क्रीम बेस्ड फेसवॉश से चेहरे को साफ करना चाहिए। मुनमुन का मानना है कि चेहरे की मॉइश्चराइजिंग बहुत जरूरी है। क्लीनिंग और टोनिंग के बाद त्वचा के पोर्स खुल जाते हैं। मॉइश्चराइजर लगा कर आप उन पोर्स के साइज को कम्प्रेस करती हैं। रात में आप नाइट क्रीम भी लगा सकती हैं।
यह भी पढ़े