बबीताजी: बिना सोचे समझे जुबान देने का भुगता जेठालाल ने अंजाम बबीता जी के लिए सिर पर ली फिर नई मुसीबत तारक मेहता का उल्टा चश्मा में आए दिन जेठालाल किसी न किसी मुसीबत में पड़ते दिखाई देते हैं। फिर बाद में उन्हें अपने खास दोस्त तारक मेहता की याद आती है और वो उन्हें उस सिचुएशन से बाहर निकालते हैं। ऐसा ही एक बार फिर से जेठा के साथ इन दिनों हो रहा है। दरअसल जेठालाल ने अपनी प्रिय पड़ोसन बबीता जी को बिना सोचे समझे एक वादा कर डाला है।
जिसका परिणाम ये हुआ है। कि उन्हें अपने वादे को हर हालत में पूरा करना है फिर चाहे उन्हें किसी भी हद तक क्यों न जाना पड़े।नीला फिल्म के प्रोडक्शन में बनने वाला पॉपुलर शो तारक मेहता का उल्टा चश्मा के जेठालाल की फेवरेट बबीता जी की मदद के लिए वह किसी भी हद्द तक जाने को हमेशा तैयार रहते हैं। इसकी एक मिसाल दर्शकों को आने वाले एपिसोड में देखने को मिलने वाली है।
बबीता परेशान होकर दूसरे सिलिंडर की व्यवस्था करने के लिए घर से बाहर निकलती हैं। लेकिन अब जब मुसीबत की घड़ी में बबीता जी को जेठालाल मिल गए हैं। तो समझो मुसीबत खत्म या फिर मुसीबत और बढ़ेगी।
इसके बाद जेठालाल बिना कुछ सोचे समझे बबीता को अपने घर का सिलिंडर देने का वादा कर देते हैं। पर जब वास्तव में वह भरा हुआ सिलिंडर उठाने जाते हैं, तब उनकी हालत ख़राब हो जाती है। फिर जेठा को याद आते हैं उनके परम मित्र-तार मेहता। वह अपने दोस्त तारक मेहता के पास मदद की गुहार लगाते हैं। पर सिलिंडर इतना भारी है कि उसे उठाना दोनों के लिए कठिन हो रहा है।