आश्रम एक ऐसी वेब सीरीज जिसके हर एक किरदार ने खूब नाम कमाया. चाहें वो बाबा निराला हो या फिर पम्मी, बबिता या सबसे हॉट दिखने वाली सोनिया हो सबने अपनी जगह काफी अच्छा अभिनय किया. पर इन सब की रियल लाइफ की रील लाइफ के साथ कितनी समानता है ये आज हम आपको बताएंगे आश्रम वेब सीरीज के इस किरदार के जरिये, जिसने पूरी सीरीज में सिर्फ साफ सफाई या फिर अत्याचार सहा है. जी हां हम बात कर रहे हैं कविता का रोल निभाने वाली अनुरीता झा (Anuritta jha) कि जिसनें पूरी सीरीज में सिर्फ सूट पहन के ही निकाल दी. लेकिन अब वो रियल लाइफ के हद से ज्यादा बोल्ड है उनकी लेटेस्ट फोटो में जिसमें वो श्रग खोलकर बिकिनी लुक फ्लॉन्ट करती हुई दिखाई दे रही हैं.
अनुरीता झा ने सोशल मीडिया पर शिप की फोटोज शेयर की हैं. इन तस्वीरों में अनुरीता शिप पर खड़ी होकर अपनी बोल्ड अदाओं का जादू बिखेरते हुए नजर आ रही हैं. तस्वीरों में एक्ट्रेस इतनी ज्यादा बोल्ड और हॉट लग रही हैं कि फोटोज देखते ही देखते वायरल हो गईं.
अनुरीता ने सोशल मीडिया पर 2 तस्वीरें शेयर की हैं. वैसे तो दोनों फोटोज एक सी हैं बस एक कलरफुल है और दूसरी ब्लैक एंड व्हाइट है. इस फोटो में अनुरीता क्रीम कलर का श्रग पहनी हुई हैं जिसे कैमरे के सामने खोलकर अनुरीता व्हाइट कलर की बिकिनी कैमरे के सामने दिखाती नजर आईं.
‘आश्रम’ में दिया बोल्ड सीन
अनुरीता झा (Anuritta Jha) ने इस वेब सीरीज में एक लड़के संग लिपलॉक सीन दिया. हालांकि कुछ दिन पहले एक्ट्रेस ने इंटीमेट सीन को लेकर एक बयान दिया था जो खूब वायरल हुआ था. एक्ट्रेस ने इंटरव्यू में कहा था कि मैं इस तरह के सीन को करने से पहले अपने पिता से परमीशन लेना चाहती थी. मैंने उन्हें इस बारे में बताया था. इस पर उन्होंने मुझसे कहा था- ‘हां हां करो बिंदास करो. उसके बाद मुझे कुछ ठीक लगा.’