babita tarak mehta ka ulta chashma
तारक मेहता के ‘जेठलाल’ ही नहीं बल्कि उनके शादी-शुदा दोस्त भी है उन पर लट्टू जानिए, तारक मेहता का उल्टा चश्मा (babita tarak mehta ka ulta chashma) टीवी की दुनिया का एक ऐसा शो है, जिसे लगभग हर कोई देखना पसंद करता है। टीआरपी की लिस्ट में अक्सर ही टॉप पर बने रहने वाला यह शो हर वक्त दर्शकों को एंटरटेन करने के लिए तैयार रहता है। इस तारक मेहता का उल्टा चश्मा (babita tarak mehta ka ulta chashma) शो के सभी किरदारों की अपनी एक पहचान है। बच्चों की मस्ती से लेकर जेठालाल की बबीता के साथ फ्लर्टिंग ऑडियंस को खूब पसंद आती है। जेठालाल (jethalal ) का बबीता जी यानि (munmun datta) की तरफ झुकाव अपने आप में एक अलग कहानी बयां करती है। दोनों की जोड़ी सभी को पसंद आती है।
इस तारक मेहता का उल्टा चश्मा (babita tarak mehta ka ulta chashma) कॉमेडी टीवी सीरियल में एक और किरदार नज़र आता है जो दर्शकों के बीच खासा पॉपुलर है। हम बात कर रहे हैं एक्ट्रेस मुनमुन दत्ता(munmun datta ) की जो इस टीवी सीरियल में बबीता जी के किरदार में नज़र आती हैं। सीरियल में दिखाया जाता है कि ‘जेठालाल’ बबिता जी पर फ़िदा हैं और उन्हें इम्प्रेस करने का कोई मौक़ा वो नहीं छोड़ते हैं। क्या रियल लाइफ में भी बबिता जी यानी मुनमुन दत्ता (munmun datta ) के साथ ऐसा होता है ? जी हाँ आप सही सुन रहे है। बबिताजी के साथ रियल लाइफ में ऐसा होता है उनके शादीशुदा दोस्त भी बबिताजी यानि मुनमुन दत्ता पर लड्डू है।
क्रश बताने पर मुनमुन दत्ता देती हैं ये जवाब
तारक मेहता का उल्टा चश्मा (babita tarak mehta ka ulta chashma) तारक मेहता के ‘जेठलाल’ ही नहीं बल्कि उनके शादी-शुदा दोस्त भी है उन पर लट्टू होते है, जानिए मुनमुन ने कहा था कि रियल लाइफ में भी उनके शादीशुदा दोस्त कहते हैं कि ‘तुम मेरी क्रश हो ’ हालांकि, मुनमुन की मानें तो यह सब बेहद फ्रेंडली रहती। इस टीवी सीरियल ‘तारक मेहता का उल्टा चश्मा’ में दिखाया गया है कि मुनमुन की शादी मिस्टर अय्यर से हुई है। मिस्टर अय्यर साउथ इंडियन हैं और यह किरदार तनुज महाशब्दे ने निभाया है।
tarak mehta ka ulta chashma
तारक मेहता का उल्टा चश्मा ( babita tarak mehta ka ulta chashma) बबिताजी के साथ उनके दोस्त फ्लर्ट करते रहते है। लेकिन बबिताजी यानि मुनमुन दत्ता वह भी बेबाकी से जवाब दे देती थीं। दत्ता ने बताया कि उनके कई दोस्त हैं जो उन्हें पसंद करते हैं, वह उन्हें अपना क्रश बताते हैं। इस पर मुनमुन (munmun ) कहती हैं कि आखिर किस औरत को इस तरह का अटेंशन पसंद नहीं आएगा। मुझे बहुत तारीफें मिलती हैं। बबिताजी का कहना है की मेरे दोस्त कोई नुकसान पहुंचाने वाले दोस्त नहीं हैं। मुनमुन दत्ता (munmun datta ) ने कहा कि जब उनके दोस्त उन्हें कहते हैं कि वह उनका क्रश हैं, तो वह भी ‘ठीक है’ कहकर बात का जवाब दे देती हैं।
babita tarak mehta ka ulta chashma तारक मेहता के ‘जेठलाल’ ही नहीं बल्कि उनके शादी-शुदा दोस्त भी है उन पर लट्टू जानिए
घर-घर में फेमस हैं बबीता जी
तारक मेहता का उल्टा चश्मा ( babita tarak mehta ka ulta chashma) तारक मेहता के ‘जेठलाल’ ही नहीं बल्कि उनके शादी-शुदा दोस्त भी है उन पर लट्टू जानिए, मुनमुन दत्ता ने मॉडलिंग से अपने करियर की शुरुआत की थी। इसके बाद ‘हम सब बाराती’ सीरियल से एक्टिंग की थी। इस तारक मेहता का उल्टा चश्मा ( babita tarak mehta ka ulta chashma) सीरियल में उन्हें कुछ खास पहचान नहीं मिली लेकिन इस शो ने उनके लिए दूसरे सीरियल करने के रास्ते खोल दिए थे। मुनमुन दत्ता ने इसके बाद ‘तारक मेहता का उल्टा चश्मा’ ( babita tarak mehta ka ulta chashma) में बबीता जी का रोल निभाना शुरू किया। आज इस शो को 14 साल हो गए हैं इस शो के दुवारा उन्हें बेहद पसंद किया गया
यह भी जाने
‘Taarak Mehta तारक मेहता की बबीता जी का जर्मनी में हुआ एक्सीडेंट, तस्वीर देख फैंस हुए परेशान
Write Of Tarak Mehta Ka ultah Chasma अंजली भाभी का लुक है सुपरहॉट, ग्लैमरस लुक देख कर हो जाओगे हैरान
babita tarak mehta ka ulta chashma तारक मेहता के ‘जेठलाल’ ही नहीं बल्कि उनके शादी-शुदा दोस्त भी है उन पर लट्टू जानिए