मनोरंजन

babita of tarak mehta ka ulta chasma सोनू यानी पलक सिंधवानी रिलय लाइफ में बेहद बोल्ड हैं, देखकर फैंस ने किये अनोखे कमेन्ट

babita of tarak mehta ka ulta chasma

तारक मेहता का उल्टा चश्मा (tarak mehta ka ulta chasma) सोनू यानी पलक सिंधवानी रिलय लाइफ में बेहद बोल्ड हैं, देखकर फैंस ने किये अनोखे कमेन्ट पलक सिंधवानी ने ‘तारक मेहता का उल्टा चश्मा’ (tarak mehta ka ulta chasma) के जरिए अपनी अलग पहचान बना ली है। उन्हें भिड़े भाई की बेटी ‘सोनू’ के रोल में लोगों ने खूब पसंद किया है। पलक सिंधवानी सोशल मीडिया पर धमाकेदार फैन फॉलोइंग इंजॉय करती हैं। और उनसे लगातार जुड़ी रहने के लिए दिलचस्प पोस्ट शेयर करती दिखाई दे जाती है। पलक घूमने की शौकीन हैं।

 

आत्माराम तुकाराम भिड़े और माधवी की बेटी सोनू का किरदार निभाने वालीं पलक सिधवानी ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट से एक तस्वीर शेयर की है जिसमें वह अपने नए घर के ड्राइंग रूम में बैठी नजर आ रही हैं। पलक ने इस तस्वीर को शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा- ‘जैसे कि कहते हैं, घर जैसी कोई जगह नहीं। बता दूं, कि मैंने हाल ही में अपने नए घर में प्रवेश किया है। मैं अपने घर के लिए सेंटर टेबल देख रही थी जो कि मुझे लिविंग रूम के लिए चाहिए। ऐसे में मैंने इसे खरीद लिया। जैसा मैं चाहती थी ये ठीक वैसा ही है।

 

Palak Glamour Look

सोनू यानी पलक सिंधवानी रिलय लाइफ में बेहद बोल्ड हैं, देखकर फैंस ने किये अनोखे कमेन्ट  पलक सिधवानी ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर अपनी कुछ लेटेस्ट तस्वीरें पोस्ट की हैं। इससे पहले भी पलक अपनी तस्वीरें शेयर करती नजर आईं हैं। वहीं फैंस को भी उनकी इन तस्वीरों का बेसब्री से इंतजार रहता है। इसी बीच पलक ने जो तस्वीरें शेयर की हैं। उसमें वह ब्लू आउटफिट में बेहद स्टाइलिश नजर आ रही हैं। तस्वीर में पलक की खूबसूरत स्माइल देखने लायक है। वह कैमरे को देखकर मुस्कुरा कर पोज देती दिख रही हैं। वहीं उनकी ये तस्वीर फैंस को दीवाना बना रही है।

palak sindhwani goa photos
babita of tarak mehta ka ulta chasma सोनू यानी पलक सिंधवानी रिलय लाइफ में बेहद बोल्ड हैं, देखकर फैंस ने किये अनोखे कमेन्ट

सोनू यानी पलक सिंधवानी रिलय लाइफ में बेहद बोल्ड हैं, देखकर फैंस ने किये अनोखे कमेन्ट पलक इस वक्त 23 साल की हैं और शो तारक मेहता में सोनू कैरेक्टर प्ले करने की वजह से दर्शकों के बीच बहुत पॉपुलर हो चुकी हैं। इससे पहले बबीता जी का रोल प्ले करने वालीं मुनमुन दत्ता ने भी सोशल मीडिया पर अपनी कुछ तस्वीरें फैंस के साथ शेयर की थीं। जिनमें वह अपने नए घर में नजर आ रही थीं।

 

तारक मेहता का उल्टा चश्मा (tarak mehta ka ulta chasma) सोनू यानी पलक सिधवानी रिलय लाइफ में बेहद बोल्ड हैं, देखकर आपके भी होश उड़ जायेंगे पलक सिधवानी की इस तस्वीर पर फैंस ही नहीं बल्कि स्टार्स भी कमेंट कर रहे हैं। सोनू यानी पलक सिंधवानी रिलय लाइफ में बेहद बोल्ड हैं, देखकर फैंस ने किये अनोखे कमेन्ट ‘तारक मेहता का उल्टा चश्मा‘ (tarak mehta ka ulta chasma) में अंजली भाभी का किरदार निभाने वाली सुनैना फौजदार ने पलकी की फोटो पर कमेंट किया है। उन्होंने लिखा, ‘सुंदर लड़की।’ वहीं शो में गोली का किरदार करने वाले कुश शाह ने इमोजी बनाकर कमेंट किया।

यह भी पढ़े   tarak mehta ka ulta chasma तारक मेहता मे नए टप्पू को देखकर फैंस का पारा हुआ हाई, भड़ककर शो मेकर्स को दे डाली यह बड़ी सलाह

tarak mehta ka ulta chasma गोकुलधाम सोसायटी के पास है जेठलाल की दुकान तारक मेहता का उल्टा चश्मे मे खुले सबके राज

write of tarak mehta ka ulta chasma बॉलीवुड की दीपिका पादुकोण भी है इस कॉमेड़ी शो की बड़ी दीवानी है आइए जाने क्या कहती है

tarak mehta ka ulta chasma episode के नए मेहता साहब करने वाले है दूसरी शादी इस तारीख को लेगे सात फेरे जानिए कौन है नया हमसफ़र

tarak mehta ka ulta chashma episode दयाबेन के बाद क्या जेठालाल भी छोड़ रहे हैं तारक मेहता का उल्टा चश्मा? क्या है उनकी मजबूरी आइए जानते है

babita of tarak mehta ka ulta chasma सोनू यानी पलक सिंधवानी रिलय लाइफ में बेहद बोल्ड हैं, देखकर फैंस ने किये अनोखे कमेन्ट

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button