Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah तारक मेहता’ की बबीता जी की लेटेस्ट फोटो ने मचाया बवाल, खूबसूरती देख जेठालाल नहीं झपका पाएंगे पलकेंतारक मेहता का उल्टा चश्मा’ (Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah) में बबीता जी (Babita Ji) का किरदार निभाने वालीं ऐक्ट्रेस मुनमुन दत्ता (Munmun Dutta) इस वक्त बेहद खुश हैं।
मुनमुन दत्ता ने हाल ही मुंबई में अपना आशियाना खरीदा है। उन्होंने दिवाली अपने इसी नए घर में मनाई थी। मुनमुन दत्ता ने अपने नए घर की खुशी फैन्स के साथ सोशल मीडिया पर शेयर की और एक खूबसूरत नोट भी लिखा।
Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah तारक मेहता’ की बबीता जी की लेटेस्ट फोटो ने मचाया बवाल, खूबसूरती देख जेठालाल नहीं झपका पाएंगे पलकें
मुनमुन दत्ता (Munmun Dutta buys luxury house) काफी सालों से अपना घर खरीदना चाहती थीं और अब जाकर उनका सपना पूरा हुआ है।नोट के साथ मुनमुन दत्ता ने इंस्टाग्राम (Munmun Dutta Instagram) पर नए घर की कुछ तस्वीरें भी शेयर की हैं। इन तस्वीरों में ऐक्ट्रेस येलो और पिंक कलर के लहंगे में नजर आ रही हैं।
मुनमुन ने लिखा था, ‘नया घर, नई शुरुआत। दिवाली की लेट पोस्ट। बेहद बिजी शूट शेड्यूल के बीच मैं अपने नए घर में शिफ्ट हुई। बीमार भी पड़ गई। लेकिन नए घर में एक नए सफर की शुरुआत।मैंने सोशल मीडिया से ब्रेक लिया, जिसकी बहुत जरूरत थी। मां और परिवार के साथ वक्त बिताया। दिवाली मनाई।
मुनमुन दत्ता की बालकनी भी काफी स्पेसियस है। एक्ट्रेस की बालकनी लिविंग रून से अटैच है। जहां से बाहर का सुंदर नजारा देखने को मिलता है।किसी की मदद के बिना ग्राउंड जीरो से शुरुआत करके आज मैं जहां भी हूं, उसके लिए खुद पर गर्व महसूस करती हूं। मेरी कड़ी मेहनत और लगन का फल मिला।’
यह भी पढ़े
Munmun Dutta ( Babita ji) फोटोग्राफर्स पे फूटा मुनमुन दत्ता गुस्सा ,दिया करारा जवाब
Nora Fate fashion inspiration काफी माइंडब्लोइंग है,आए जाने उनके ड्रेसिंग लुक के बारे में
Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah तारक मेहता’ की बबीता जी की लेटेस्ट फोटो ने मचाया बवाल, खूबसूरती देख जेठालाल नहीं झपका पाएंगे पलकें