HomeमनोरंजनTaarak Mehta Ka Ooltah Chashmah मे बबीता जी' के जेठ का निधन,...

Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah मे बबीता जी’ के जेठ का निधन, अय्यर ने कहा- मेरे पास शब्द नहीं

Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah मे बबीता जी’ के जेठ का निधन, अय्यर ने कहा- मेरे पास शब्द नहीं सीरियल ‘तारक मेहता का उल्टा चश्मा’ की ‘बबीता जी’ के पति ‘अय्यर’ उर्फ तनुज महाशब्दे के बड़े भाई प्रवीण महाशब्दे का निधन हो गया है। उनका अंतिम संस्कार शनिवार को देवास में किया गया. इस घटना पर भावुक तनुज महाशब्दे ने कहा कि मेरी जिंदगी में बड़े भाई का बड़ा रोल था. माता-पिता से बढ़कर उन्होंने मेरी मदद की. वो भी एक एक्टर थे काम जानते थे. इसलिए मुझे उन्होंने आगे बढ़ाया. यह मेरे लिए बड़ी क्षति है. बयां करने के लिए मेरे पास शब्द नहीं हैं ।

https://www.instagram.com/p/CYzGMxGPl4e/?igshid=YmMyMTA2M2Y=

Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah मे बबीता जी’ के जेठ का निधन, अय्यर ने कहा- मेरे पास शब्द नहीं

इस बीच सांसद महेंद्र सिंह सोलंकी भी अय्यर उर्फ ​​तनुज महाशब्दे के घर पहुंचे, उन्होंने तनुज और उनके परिवार के प्रति संवेदना व्यक्त की।सोलंकी ने कहा कि प्रवीण महाशब्दे भी अभिनय करते थे, उन्होंने हमें बीच में ही छोड़ दिया। आप को बता दे 53 साल के प्रवीण 10 वर्षों तक रंगमंच से जुड़े रहे और लोगों का मनोरंजन करते रहे ।

munmun dutta with ayyar jpg
Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah मे बबीता जी’ के जेठ का निधन, अय्यर ने कहा- मेरे पास शब्द नहीं

 

वे महाराष्ट्र समाज के नवयुग नाट्य मंडल में कई कार्यक्रमों में दिखाई दिए. उन्हें ऑर्केस्ट्रा का भी शौक था । प्रवीण महाशब्दे ने देवास महाराष्ट्र समाज में विभिन्न पदों पर अपनी जिम्मेदारी भी संभाली है. उन्होंने अपने छोटे भाई तनुज महाशब्दे यानी ‘तारक मेहता का उल्टा चश्मा’ के अय्यर को मनोरंजन की दुनिया में आगे बढ़ाया. वे तुनज की जिंदगी में अहम भूमिका निभाते थे. भाई के निधन के बाद भावुक तनुज ने कहा कि बड़े भाई के सपोर्ट की वजह से ही मुझे बड़ा काम और बड़ा नाम मिला. बड़े भाई खुद कलाकार थे इसलिए उन्होंने मुझे इसी क्षेत्र में भविष्य बनाने के लिए प्रेरित किया ।

maxresdefault 35 1
Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah मे बबीता जी’ के जेठ का निधन, अय्यर ने कहा- मेरे पास शब्द नहीं

यह भी पढ़े

Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah सबसे पहले इन टीवी सीरियल में नजर आए 7 एक्टर्स तारक मेहता शो के कलाकार, क्या आपको है याद

Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah 2023 टप्पू की हो गए वापसी फ्रेंड हुय बहुत खुस ,जेठलाल एसी कोन सी बात कही ,आए जानते है।

Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah सोनू यानी पलक सिधवानी रिलय लाइफ में बेहद बोल्ड हैं, देखकर आपके भी होश उड़ जायेंगे

Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah दिशा वकानी की जगह लेंगी ये एक्ट्रेस, दयाबेन की वापसी कंफर्म,

Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah में फिर कौनआया टप्पू का किरदार निभाने ,आय जानते है

Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah बबीता जी’ के जेठ का निधन, अय्यर ने कहा- मेरे पास शब्द नहीं

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular