Homeautomobileऑटोमोबाइल सेक्टर में परचम लहराने आ रही Maruti की 7 सीटर WagonR,...

ऑटोमोबाइल सेक्टर में परचम लहराने आ रही Maruti की 7 सीटर WagonR, डेसिंग लुक और रापचिक फीचर्स से करेंगी Innova की हवा टाइट

ऑटोमोबाइल सेक्टर में परचम लहराने आ रही Maruti की 7 सीटर WagonR, डेसिंग लुक और रापचिक फीचर्स से करेंगी Innova की हवा टाइट कार निर्माता कंपनी Maruti Suzuki भारत में अपनी सबसे ज्यादा पसंद की जाने वाली कार Maruti WagonR को नए अवतार में पेश कर सकती है। कुछ मीडिया रिपोर्ट्स में ये दावा किया जा रहा है। उम्मीद है कि कंपनी जल्द ही Maruti WagonR को नए इंजन और फीचर्स के साथ पेश करेगी। हालांकि इसकी कोई आधिकारिक घोषणा नहीं हुई। आइए जानते हैं कि नई Maruti WagonR में क्या कुछ देखने को मिल सकता है।

Maruti WagonR में होंगा और भी ज्यादा दमदार इंजन 

खबर है कि Maruti Suzuki अपनी Maruti WagonR को नए BS6 फेज-2 और RDE मानकों के साथ पेश करेगी। इसकी वजह से कार के इंजन में बदलाव किया जाना तय है। उम्मीद है कि Maruti WagonR नए 1.0-लीटर और 1.2-लीटर पेट्रोल इंजन के साथ उपलब्ध होगी। मौजूदा समय में उपलब्ध ये इंजन क्रमश: 66bhp और 89Nm व 88bhp और 113Nm का टार्क प्रदान करते हैं। साथ ही Maruti WagonR को पहले की तरह सीएनजी वर्जन में भी ऑफर किए जाने की उम्मीद है। ये इंजन 52 बीएचपी की शक्ति और 82 एनएम का टार्क जनरेट करता है। इन इंजनों को पांच-स्पीड मैनुअल ट्रांसमिशन या एएमटी गियरबॉक्स के साथ जोड़ा जाता है।

Maruti WagonR में होंगा दमदार माइलेज 

maxresdefault 41
ऑटोमोबाइल सेक्टर में परचम लहराने आ रही Maruti की 7 सीटर WagonR, डेसिंग लुक और रापचिक फीचर्स से करेंगी Innova की हवा टाइट

Maruti WagonR के लिए कंपनी 1.0L पेट्रोल इंजन के लिए मैनुअल ट्रांसमिशन के साथ 24.35kmpl और एएमटी के साथ 25.19kmpl का माइलेज मिलने का दावा करती है. जबकि 1.2L पेट्रोल इंजन के लिए मैनुअल और AMT गियरबॉक्स क्रमशः 23.56kmpl और 24.43kmpl का माइलेज मिलता है. जबकि इसके 1.0 लीटर सीएनजी मॉडल के साथ यह कार 34.05 किमी प्रति किलोग्राम का माइलेज देती है. नई 2023 Maruti Wagon R मॉडल LXi, VXi, ZXi और ZXi+ जैसे चार ट्रिम्स में उपलब्ध होगी।

ये भी पढ़िए- Hero Hf Deluxe स्पोर्टी लुक में नजर आई Hero की ये शानदार बाइक , कम कीमत में देती है ज्यादा का फायदा

Maruti WagonR में होंगे कई जबरदस्त फीचर्स 

maxresdefault 40
ऑटोमोबाइल सेक्टर में परचम लहराने आ रही Maruti की 7 सीटरWagonR, डेसिंग लुक और रापचिक फीचर्स से करेंगी Innova की हवा टाइट

नई Maruti WagonR में फीचर्स के तौर पर एंड्रायड ऑटो और एप्पल कार प्ले कनेक्टिविटी के साथ 7-इंच टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, 4-स्पीकर ऑडियो सिस्टम, टैकोमीटर, ट्रे के नीचे फ्रंट पैसेंजर साइड सीट, हिल होल्ड कंट्रोल, स्पीड सेंसिटिव ऑटो डोर जैसे फीचर्स के साथ की लेस इंट्री, आइडल स्टार्ट/स्टॉप सिस्टम, विंग मिरर पर टर्न इंडिकेटर्स, फ्रंट फॉग लैंप, ब्लैक-आउट बी-पिलर, सेंट्रल लॉकिंग, डुअल एयरबैग, रियर पार्किंग सेंसर, स्पीड अलर्ट, सीटबेल्ट रिमाइंडर, ईबीडी के साथ एबीएस, स्टीयरिंग व्हील पर लगे नियंत्रण, रियर वाइपर, वॉशर और डिफॉगर जैसे फीचर्स भी मिलते हैं।

ये भी पढ़िए- Bajaj Platina 110: किफायती कीमत के साथ धमाल मचाने आई पुरानी पारो गुलाबो, डिजिटल फीचर्स के साथ माइलेज में भी हिट

क्या होंगी Maruti WagonR की कीमत 

Maruti WagonR की प्राइस 5.54 लाख से शुरू होकर 7.42 लाख तक जाती है। Maruti WagonR कुल 11 वेरिएंट्स में उपलब्ध है – Maruti WagonR का बेस मॉडल एलएक्सआई है और टॉप वेरिएंट Maruti WagonR जेडएक्सआई प्लस एटी ड्यूल टोन की प्राइस ₹ 7.42 लाख है।

 

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular