Homeautomobileऑटोमोबाइल सेक्टर में अपनी कीर्ति फ़ैलाने आ रही नए अवतार की Yamaha...

ऑटोमोबाइल सेक्टर में अपनी कीर्ति फ़ैलाने आ रही नए अवतार की Yamaha RX100, लेजेंड्री लुक के साथ मिलेंगे कई झकाझक फीचर्स

ऑटोमोबाइल सेक्टर में अपनी कीर्ति फ़ैलाने आ रही नए अवतार की Yamaha RX100, लेजेंड्री लुक के साथ मिलेंगे कई झकाझक फीचर्स Yamaha RX100 एक ऐसी स्ट्रीट बाइक थी जिसने भारतीय बाजार में एक मुका मु म हासिल किया था।  यह बाइक बेजोड़ परफॉर्मेंसर्में के लिए मशहूर थी अभी इस बाइक के बारे में अपडेट आ रही है की हो सके तो यह बहुत जल्द भारत में लॉन्च होने वाली है है आज हम जानेंगे जो नई Yamaha RX100 लॉन्च हो रही है क्या इसकी इंजन परफॉर्मेंसर्में को पहले की तरह रखा गया है या कुछ बदलाव हुए है।  अगर कुछ नई फीचर शामिल होती है तो जाहिर सी बात है कीमत में बढ़ोतरी देखने को मिलेंगे।

Yamaha RX100 इलेक्ट्रिक अवतार में भी हो सकती है पेश 

रिपोर्ट्स की अगर मानें तो Yamaha की यह नयी बाइक साल 2026 तक भारत में लॉन्च की जाएगी और यह एक पेट्रोल इंजन के साथ आने के बजाय एक इलेक्ट्रिक मोटर के साथ आएगी. जिस तरह देश में इलेक्ट्रिक बाइक्स की डिमांड बढ़ती जा रही अगर इस बाइक को कंपनी पेट्रोल इंजन के साथ पेश करेगी तो इसे BS7 नॉर्म्सके साथ लॉन्च करना होगा. लेकिन हमें लगता है कि Yamaha की नयी Yamaha RX100 एक इलेक्ट्रिक व्हीकल होगी. क्योंकि, साल 2026 तक देश मेंइलेक्ट्रिक व्हीकल्स की डिमांड अभी की तुलना मेंकाफी ज्यादा बढ़नेकी उम्मीद है।

Yamaha RX100 में होंगे कई जबरदस्त फीचर्स 

maxresdefault 49 1
ऑटोमोबाइल सेक्टर में अपनी कीर्ति फ़ैलाने आ रही नए अवतार की Yamaha RX100, लेजेंड्री लुक के साथ मिलेंगे कई झकाझक फीचर्स

Yamaha RX100 के फीचर्स की बात करे तो. इसमें आपको बहुत सारे एडवांस और डिजिटल फीचर्स और स्पेसिफिकेशन मिलने वाले है. एडवांस फीचर्स में आपको Yamaha RX100 में क्रोम फेंडर, एनालॉग इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, हेडलाइट्स आदि. जैसे तमाम फीचर्स उपलब्ध मिलेंगे। इंजन की बात करें तो. इसमें आपको दमदार और पावरफुल इंजन दिया गया है. एक रिपोर्ट में कहा जा रहा है. की इस बार न्यू यामाहा आरएक्स हंड्रेड. सीधी रॉयल एनफील्ड 350 सीसी. को कड़ी टक्कर देने वाली है।

ये भी पढ़िए-PM Fasal Bima Yojana: इस दिन डलने जा रहे किसानो के खातों में फसल बीमा का पैसा, कौन कौन से किसान है पात्र, आइए देखि

कब होंगी Yamaha RX100 लॉन्च 

maxresdefault 48
ऑटोमोबाइल सेक्टर में अपनी कीर्ति फ़ैलाने आ रही नए अवतार की Yamaha RX100, लेजेंड्री लुक के साथ मिलेंगे कई झकाझक फीचर्स

यदि आप भी Yamaha RX100 बाइक के दीवाने है तो आपके लिए खुशखबरी है, मीडिया रिपोर्ट के अनुसार Yamaha एक बार फिर से लाखो युवाओ के दिलो पे कब्ज़ा करने वाली Yamaha RX100 को नए धाकड़ लुक में लांच करने की तैयारी में है। आजकल इंटरनेट पर एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमे Yamaha RX100 को Yamaha को फैक्ट्री में असेंबल करते हुए देखा जा सकता है। भारत में इस बाइक को वर्ष 2025 के आखिरी या 2026 के जनवरी तक लांच होने की उम्मीद जताई जा रही है। इसका अनुमानित कीमत लगभग 1 से 1.50 लाख रूपए तक होने की उम्मीद है।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular