Australia Hindu Mandir के पुजारी को मिली धमकी, बोला भजन बंद कर दो ,जाने पूरी बात ,ऑस्ट्रेलिया फिर एक बार हिंदू मंदिर (Australia Hindu Mandir) को धमकी मिलने का मामला सामने आया है। मेलबर्न (Melbourne) के एक हिंदू मंदिर को धमकी कार्यक्रम रद्द कर या फिर इसका अंजाम भुगतने की धमकी मिल रही है।
यह भी पढे :- Canada Ram Mandir अफसरों ने की कार्रवाई की मांग राम मंदिर पर लिखे गए भारत-विरोधी नारे, साल भर में चौथी ऐसी घटना
ऑस्ट्रेलिया टुडे की एक रिपोर्ट के अनुसार मेलबर्न के उत्तरी उपनगर क्रेगीबर्न में मंगलवार को काली माता मंदिर के पुजारी को धमकी भरा फोन आया था। जानकारी से पता चलता है की फोन लगाने वाला पंजाबी में बात कर रहा था। पुजारी ने बताया कि उन्हें नो कॉलर आईडी से कॉल आया था।
उन्होंने कहा कि फोन पर बात करने वाला व्यक्ति पंजाबी में बात कर रहा था। उसने उन्हें 4 मार्च को एक गायक द्वारा भजन कार्यक्रम रद्द करने की धमकी दी है। उन्होंने कहा कि धमकी देने वाले व्यक्ति के मुताबिक जो सिंगर भजन गाने आ रहा है वह कट्टर हिंदू है।
Temples have been targeted in the past as well
अभी हाल ही में खालिस्तानी आंदोलन के समर्थकों द्वारा हिंदू मंदिरों (Hindu Mandir) को निशाना बनाया रहे है। इसी साल जनवरी में कैरम डाउन्स में श्री शिव विष्णु मंदिर (Hindu Mandir) को थाई पोंगल त्योहार के दौरान तोड़ देनी का बोल जा रहा है।
मेलबर्न स्थित स्वामीनारायण मंदिर,(Hindu Mandir) विक्टोरिया के कैरम डाउन्स में ऐतिहासिक श्री शिव विष्णु मंदिर (Hindu Mandir) और मेलबर्न में इस्कॉन मंदिर(Hindu Mandir) को असामाजिक तत्वों ने भारत विरोधी आतंकवादियों का महिमामंडन करने वाले चित्र उकारे हुए थे।
भावना ने बताया कि मैंने उससे मिन्नत कि ‘भाई जी यह मां काली का मंदिर (Hindu Mandir) है, यहां तक कि गुरु महाराज (गुरु गोविंद सिंह) भी यहां प्रार्थना करते थे।’ उधर, ऑस्ट्रेलियाई अधिकारियों का कहना है कि धमकी देने वाले की खोज की जा रही है।
आप को बता दें कि इससे पहले जनवरी महीने में भी ऑस्ट्रेलिया में तीन मंदिरों (Hindu Mandir) में तोड़ने के मामले सामने आय थे। इसके पीछे खालिस्तान समर्थकों का हाथ मिला था।
Australia Hindu Mandir के पुजारी को मिली धमकी, बोला भजन बंद कर दो ,जाने पूरी बात