Aura Facelift Hyundai Car: हुंडई धमाका फेसलिफ्ट कार ने मार्केट में दिखाया अपना स्वेग झन्नाटेदार फीचर्स और दमदार रेंज। हुंडई वाहन निर्माता कंपनी ने अपनी पुरानी सेडान कार ऑरा को ही नए फीचर और अट्रेक्टिव लुक में दुबारा ऑटो मार्केट में पेश किया है। हुंडई की ऑरा सेडान कार बाईट 3 सालों से भारतीय मार्केट में धूम मचा रही है। हुंडई ने अपनी कार को और बेहतर तरीके से अपडेट करके भारतीय मार्केट में उतरने का फैसला लिया हैं।
हुंडई ने अपनी ऑरा सेडान कार में फ्रंट साइड में बहुत से बदलाव किये है। और कार के बैक साइड में भी कुछ जरुरी फीचर के साथ में अपडेट किया है। आगे जानिए Hyundai Aura Facelift से सम्बंधित फीचर कीमत से जुडी खास जानकारी।
Hyundai Aura Facelift कार में 15 इंच के अलॉय व्हील दिए गए है। साथ में इसमें काले रेडिएटर ग्रिल भी अपडेट किये है जिसने कार के लुक को और अधिक शानदार बना दिया है। यह कार स्पोर्ट्स कार के जैसे ही दिखाई देने वाली है। इस कार में एलईडी लाइट्स भी दिए गए है। पहले वाली अलॉय सेडान कार की अपेक्षा इस कार को औइर ज्यादा शानदार डिज़ाइन दिया गया है।
Aura Facelift Hyundai Car Feature
Hyundai Aura Facelift कार में स्टीयरिंग कंट्रोल, क्रूज़ कंट्रोल दिया जा रहा है। साथ में इसमें पावर्ड मिरर, एंड्रॉयड ऑटो एप्पल कार का फीचर भी मिल रहा है। Aura Facelift कार में प्ले, कूल्ड ग्लोवबॉक्स, क्लाइमेट कंट्रोल के साथ और भी बहुत से शानदार फीचर देखने को मिलने वाले है।इस कार में सेफ्टी के तौर पर स्टैंडर्ड 4 एयरबैग के साथ में एमरजेंसी के लिए और 6 एयरबैग दिए जा रहे है। साथ में टायर प्रेशर मॉनिटरिंग सिस्टम इस कार में दिया जा रहा है।
Aura Facelift Hyundai Car Price
Hyundai Aura Facelift की कीमत की बात करे तो इस कार की कीमत एक्स शोरूम में लगभग 6.29 लाख रूपए से शुरू होने वाली है। अब इस कार की एग्जिट कीमत तो मार्केट में आने के बाद ही पता चल सकती है। हुंडई ने ऑटो मार्केट पर जमाया अपना कब्ज़ा एक के बाद एक शानदार कार लॉन्च कर रहे है। अब ऑटो मार्केट में तहलका मचाने के लिए Hyundai अपनी नई कार Aura Facelift को पेश कर रहे है। मीडिआ रिपोटर्स के अनुसार पहले के मुकाबले अब यह कार और ज्यादा लग्जरी शानदार हो गई है। न्यू हुंडई Aura Facelift की एक्स शोरूम में कीमत लगभग 6.29 लाख रूपए से शुरू हो सकती है।
Read More – MARUTI SUZUKI EECO पावरफुल इंजन और शानदार फीचर्स के साथ नए लुक में लेगी एंट्री ये कार