automobile

AUDI Q3 SPORTBACK CAR  भारत मे लॉन्च हुई ऑडी की लग्जरी कार इस कार को स्टाइलिश लुक और तगड़े फीचर्स मे के साथ पेश किया गया जाने क्या है कीमत

AUDI Q3 SPORTBACK CAR  भारत मे लॉन्च हुई ऑडी की लग्जरी कार इस कार को स्टाइलिश लुक और तगड़े फीचर्स मे के साथ पेश किया गया जाने क्या है कीमत ऑडी इंडिया की ओर से भारतीय मार्केट में नई क्यू3 स्पोर्टबैक को लॉन्च कर दिया है।जर्मन लग्जरी कार मेकर ऑडी की ओर से भारत में नई कॉम्पैक्ट क्रॉसओवर क्यू3 स्पोर्टबैक को लॉन्च किया गया है । कंपनी ने क्यू3 स्पोर्टबैक को किस कीमत पर लॉन्च किया है और इसमें कैसे फीचर्स मिलते हैं। आइए जानते हैं। हम इसकी जानकारी आपको इस खबर में दे रहे हैं।आपको यह बता दे कि पिछले साल क्यू3 को लॉन्च करने के बाद अब फरवरी 2023 में नई क्यू3 स्पोर्टबैक को लॉन्च किया गया है।

111 1
AUDI Q3 SPORTBACK CAR  भारत मे लॉन्च हुई ऑडी की लग्जरी कार इस कार को स्टाइलिश लुक और तगड़े फीचर्स मे के साथ पेश किया गया जाने क्या है कीमत

नई Q3 स्पोर्टबैक एस-लाइन एक्सटीरियर स्टाइलिंग पैकेज और 5 स्पोक वी स्टाइल ‘एस डिजाइन’ और 18 इंच के अलॉय व्हील्स के साथ आती है। क्यू3 स्पोर्टबैक में एलईडी हेडलैंप, पैनोरमिक ग्लास रूफ और डायनामिक टर्न इंडिकेटर्स के साथ एलईडी रियर कॉम्बिनेशन लैंप भी दिए गए हैं। नई ऑडी क्यू3 स्पोर्टबैक पांच कलर ऑप्शंस में मौजूद है, जिसमें टर्बो ब्लू, ग्लेशियर व्हाइट, क्रोनोस ग्रे, माइथोस ब्लैक और नवरारा ब्लू शामिल हैं।

AUDI Q3 SPORTBACK CAR  भारत मे लॉन्च हुई ऑडी की लग्जरी कार इस कार को स्टाइलिश लुक और तगड़े फीचर्स मे के साथ पेश किया गया जाने क्या है कीमत

AUDI Q3 SPORTBACK FEATURE

ऑडी क्यू3 स्पोर्टबैक में कंपनी की ओर से फाइव स्पोक अलॉय व्हील्स, पैनोरमिक ग्लास सनरुफ, एलईडी हैडलैंप, डाइनैमिक टर्न इंडीकेटर के साथ एलईडी टेल लैंप, हाई ग्लॉस स्टाइलिंग पैकेज ओर एस लाइन एक्सटीरियर पैकेज दिया गया है। नई Q3 सपर्टबैक एसयूवी के केबिन में 10.1-इंच टचस्क्रीन और ऑडी का वर्चुअल कॉकपिट ऑल-डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर देखने को मिलता है। साथ ही 6 एयरबैग, टायर प्रेशर मॉनिटरिंग सिस्टम, ISOFIX चाइल्ड सीट एंकर और टॉप टीथर, एंटी-थेफ्ट व्हील बोल्ट और स्पेस सेविंग स्पेयर व्हील भी फीचर्स के तौर पर है।

AUDI Q3 SPORTBACK CAR
AUDI Q3 SPORTBACK CAR 

AUDI Q3 SPORTBACK ENGINE

ऑडी क्यू3 स्पोर्टबैक में कंपनी ने काफी दमदार इंजन दिया है। ऑडी की लग्जरी कार में Q3 SUV के समान ही 2.0 लीटर टीएफएसआई पेट्रोल इंजन मिलता है, जो 190 एचपी की पावर और 320 एनएम का टॉर्क जेनरेट करता है। यह कार मात्र 7.3 सेकंड में 0-100 किमी प्रति घंटे की रफ्तार पकड़ लेती है। इस कार में ऑल व्हील ड्राइव क्वाट्रो सिस्टम दिया गया है।

AUDI Q3 SPORTBACK CAR 
AUDI Q3 SPORTBACK CAR 

AUDI Q3 SPORTBACK PRICE

कंपनी ने भारतीय मार्केट मे अपना नया मॉडल ऑडी क्यू3 स्पोर्टबैक पेश किया है। भारत में क्यू3 स्पोर्टबैक की शुरुआती कीमत 51. 43 लाख रुपये (एक्स-शोरूम, भारत) में लॉन्च किया है, जबकि वर्तमान मॉडल 44.89 लाख रुपये से 50.39 लाख रुपये में बिकता है। इस तरह यह मौजूदा मॉडल से लगभग 1 लाख रुपये अधिक महंगी हो जाती है। वैसे तो इस कूपे एसयूवी का कोई सीधा राइवल नहीं है, लेकिन यह Mercedes-Benz GLC Coupe से मुकाबला कर सकती है।

यह भी पढे 

ELECTRIC CAR आने वाली है Apple की नई कार आईफोन की तरह करेगी ये काम जानिए कब होने वाली है लॉन्च

Quantino Twenty Five Luxury CAR जल्द ही पेश होने वाली है आपके सामने ऐसी कार जो चलेगी बिना पेट्रोल ,डीज़ल और बिजली के जानिए क्या है खास

Mahindra महिंद्रा आने वाले समय में इलेक्ट्रिक कारों शानदार फीचर्स और गजब के माइलेज के साथ करेगी फोकस,

MARUTI DZIRE 2023 मारुती लेकर आया है ऐसी शानदार कार जो देंगी गजब का एवरेज ,और देंगी पेट्रोल के साथ ही सीएनजी का ऑप्शन भी

Maruti Ertiga रेतीले तूफान से बात करने वाली मारुति एर्टिगा ZXI Plus कार घर लाये मात्र 2 लाख कैश देकर

Tata Safari New Edition जल्द मार्केट में लांच होने वाली हैं ये कार, जानिए इसके फीचर्स

AUDI Q3 SPORTBACK CAR  भारत मे लॉन्च हुई ऑडी की लग्जरी कार इस कार को स्टाइलिश लुक और तगड़े फीचर्स मे के साथ पेश किया गया जाने क्या है कीमत

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button