ब्रेकिंग न्यूज़
Trending

Astro Tips: आटा गूंथते समय न करें ये गलतियां,बर्बाद हो सकता है पूरा परिवार रुक जाएगी तररकी

Astro Tips: हमेशा उतना ही आटा गूंथे जितने की जरूरत हो, बचा हुआ आटा फ्रिज में रखना और उसका बाद में इस्‍तेमाल करना कैंसर जैसी खतरनाक बीमारी का कारण बनता है. वहीं ज्‍योतिष के अनुसार फ्रिज में रखा आटा घर की बरकत रोकता है.

बहुत ज्‍यादा देर पहले से आटा गूंथकर नहीं रखें. ऐसे करने से घर में नकारात्‍मक ऊर्जा बढ़ती है. यदि कभी कारणवश आटा ज्‍यादा देर पहले से गूंथकर रखना पड़े तो उसे ढंककर रखें.

 

Astro Tips: आटा गूंथते समय न करें ये गलतियां,बर्बाद हो सकता है पूरा परिवार रुक जाएगी तररकी

Astro Tips: आटा गूंथते समय न करें ये गलतियां,बर्बाद हो सकता है पूरा परिवार रुक जाएगी तररकी
Astro Tips: आटा गूंथते समय न करें ये गलतियां,बर्बाद हो सकता है पूरा परिवार रुक जाएगी तररकी

images 2022 11 22T120923.468
images 2022 11 22T120911.283 images 2022 11 22T120902.191 images 2022 11 22T120853.458

कभी भी आटा गूंथने के बाद जब आटे का गोला बनाएं तो उसमें अपनी उंगलियों से निशान जरूर बना दें. अक्‍सर महिलाएं आटे में अपनी उंगलियों से निशान बना देती हैं, इसके पीछे एक बड़ा और महत्‍वपूर्ण कारण है. आटे का गोला पूर्वजों को पिंडदान करते समय उपयोग किया जाता है. ऐसे गोल आटे से बनी रोटियां खाना पितृ दोष पैदा कर सकता है.

हमेशा स्‍नान करने के बाद ही आटा गूंथे. साथ ही आटा गूंथते समय तांबे के लोटे या बर्तन में पानी लें. ऐसा इसलिए क्‍योंकि इस भोजन का भगवान को भोग लगता है और भगवान के भोग को बनाने में तांबे के बर्तन का इस्‍तेमाल शुभ होता है. ऐसा करने से घर में बरकत रहती है और सभी की सेहत अच्‍छी रहती है.

आटा गूंथने के बाद बचे हुए पानी को पेड़-पौधों में डाल दें या किसी अन्‍य काम में उपयोग कर लें, उसे फेंक कर बर्बाद न करें.

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button